विधिक माप विज्ञान टीम: बिना डिक्लेरेशन एवं बगैर एमआरपी के मेडिकल उपकरण किए जब्त

जयपुर। विधिक माप विज्ञान विभाग को जयपुर शहर में  प्रिंटर्स कॉलोनी टोंक रोड स्थित फर्म मैसर्स अजय राजवंशी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान बिना डिक्लेरेशन एवं बगैर एमआरपी के ऑक्सीजन रेगुलेटर (एडजस्टमेंट वाल्व) के 18 नग, पल्स ऑक्सीमीटर के 2 नग एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर  के 1 नग को जब्त किया गया है।
विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा जोधपुर, राजसमंद, नागौर एवं टोंक जिले में निरीक्षण कर अनियमितता पाए जाने पर चार दुकानदारों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए। 
निरीक्षण के दौरान 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। जोधपुर शहर में लक्ष्मी सर्जिकल स्टोर का निरीक्षण किया जहां पल्स ऑक्सीमीटर एवं मास्क पर डिक्लेरेशन नहीं पाया गया जिसकी वजह से टीम द्वारा फर्म के विरुद्ध 5 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई। राजसमंद जिले के ओम मेडिकल स्टोर पर 6-95  मास्क पर एवं नागौर जिले में सालासर मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर पल्स ऑक्सीमीटर पर डिक्लेरेशन नहीं पाए जाने की वजह से दोनों फमोर्ं के विरुद्ध 2500-2500 रुपए की पेनल्टी लगाई। टोंक जिले में कोर मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर के संबंध में अनियमितता पाई गई जिस पर टीम द्वारा 1 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई।