गंगापुर सिटी। लॉयंस क्लब गरिमा एवं आरोग्य साधना योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वावधान में विजय पैलेस में सुबह के समय आयोजित नि:शुल्क सात दिवसीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में डॉक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लॉयंस क्लब गरिमा की इस पहल से लोगों में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता आई है। वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में लोगों में इम्यूनिटी की वृद्धि कर ही बचाव किया जा सकता है।
शिविर में उपस्थित प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. कमलेश चौहान दीदी के मार्गदर्शन में शिविर में प्रतिदिन इम्यूनिटी बढ़ाने हेतु अलग-अलग प्रकार के स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ लोगों को योग के उपरांत पिलाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत अभी तक नींबू एवं शहद का पानी, एलोवेरा एवं आंवले का रस, गर्म नींबू पानी, दूध एवं सौंफ का रस आदि शिविर में लोगों को पिलाया जा चुका है।
शिविर में भाग ले रहे लोगों ने बताया की लॉयंस क्लब गरिमा द्वारा आयोजित इस शिविर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के अभ्यास से उनमें नई ऊर्जा एवं इम्यूनिटी का संचार हुआ है।
लॉयंस क्लब गरिमा के अध्यक्ष लॉयन कृष्ण कुमार गोयल ने शिविर में आ रहे लोगों से अपील की है कि शिविर समाप्ति के बाद सभी लोग अपने परिवार सहित निरंतर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का अभ्यास जारी रखें, जिससे उनके शरीर में निरंतर इम्युनिटी का विकास होगा, इससे समस्त रोगों से लडऩे की क्षमता उत्पन्न होगी।
शिविर में गरिमा क्लब के सचिव मनीष सागवान, शिविर संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, सदस्य मुकेश राजाराम मीना, सौरभ बरडिया, सचिन बंसल, भावना गोयल, रक्षा बरडिया, आभा मीना, प्रिया अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।