सवाई माधोपुर। भारत सरकार की दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक के तहत ऋण के लिए नगर परिषद सवाई माधोपुर में 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि योजना के स्वरोजगार घटक के तहत व्यक्तिगत ऋण 2 लाख रूपये एवं सामूहिक ऋण के रूप में 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के शहरी बीपीएल अन्त्योदय योजना के लाभार्थी एवं ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम है, वे सभी ऋण के लिए नगर परिषद सवाई माधोपुर के कमरा नम्बर 14 में 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।