सवाई माधोपुर। नगर परिषद सवाई माधोपुर एवं गंगापुर के नगर परिषद के वार्डाे का आरक्षण लॉटरी के माध्यम से किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में वार्डाे की आरक्षण की लॉटरी निकाली।
वार्ड वार आरक्षण की स्थिति इस प्रकार रही:–
नगर परिषद सवाई माधोपुर:-
नगर परिषद सवाई माधोपुर में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए वार्ड 2, 12, 17, 39, 40, 52, 54, 55 एवं 56 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए 1, 23, 38 एवं 53 आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 6, 15 व अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला के लिए वार्ड नंबर 49 आरक्षित हुआ है। ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 4, 8, 10, 16, 21, 26, 28, 34, 36, के लिए तथा ओबीसी महिला के लिए वार्ड नंबर 3, 18, 25 एवं 45 लॉटरी से आरक्षित हुआ। इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 5, 7, 19, 29, 31, 35, 44, 48, 50, 58 आरक्षित है। शेष वार्ड नंबर 9, 11, 13, 14, 20, 22, 24, 27, 30, 32, 33, 37, 41, 42, 43, 46, 47, 51, 57, 59 एवं 60 अनारक्षित है।
नगर परिषद गंगापुर सिटी:- नगर परिषद गंगापुर में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए वार्ड नंबर 6, 7, 9, 20, 23, 25, 37, अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए 4, 5, 24 वार्ड आरक्षित किया गया है।
अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए वार्ड 3, 46 तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला के लिए वार्ड 42 आरक्षित हुआ है। ओबीसी के लिए वार्ड 14, 28, 29, 31, 32, 36, 41, 58 एवं 59 वार्ड आरक्षित वहीं ओबीसी महिला के लिए 21, 35, 40, 50 आरक्षित। सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 8, 10, 11, 12, 26, 45, 47, 52, 53, 57 एवं 60 आरक्षित हुआ है। शेष अनारक्षित वार्ड 1, 2, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 27, 30, 33, 34, 38, 39, 43, 44, 48, 49, 51, 54, 55, 56 है।