Lions Club Garima: नेत्र शिविर में 66 लोगों का किया नि:शुल्क ऑपरेशन

48 शिविर, 6076 की जाँच, 2894 के हुए नि:शुल्क आँखों के ऑपरेशन
गंगापुर सिटी।
लॉयन्स क्लब गरिमा व श्री श्याम आई हॉस्पिटल दौसा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नेत्र शिविर लगाया गया, जिसमें 105 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 67 लोगों को नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इनमें से 66 लोगों का सफल नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।
क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान ने बताया कि क्लब द्वारा जो नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया जा रहा है, उसमें सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालना करते हुए 2 गज दूरी-मास्क है जरूरी, की पालना करते हुए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में 105 लोगों की आंखों की जांच करके उनमें से 67 लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया तथा 66 लोगों का निशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया।
क्लब सचिव सचिन बंसल ने बताया कि क्लब द्वारा यह नेत्र शिविर प्रत्येक शनिवार को पुराने सीपी हॉस्पिटल, हॉस्पिटल रोड पर लगाया जाता है। यहां अब तक क्लब द्वारा 48 शिविर लगाकर 6076 लोगों की आंखों की जांच की गई है, जिसमें से क्लब द्वारा अब तक 2894 नि:शुल्क सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। यदि यह शिविर आगे भी चलता रहा तो क्लब द्वारा एक नई ऊंचाई तक पहुंचा जा सकता है जो कि अपने आप में एक सम्मान का कार्य है।

READ MORE: Omicron की डरावनी रफ्तार: देश में 24 घंटों के अंदर कोरोना के 1 लाख 41 हजार से अधिक नए मामले, ओमिक्रोन के 3,071 केस

Lions Club Garima: क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल (कुबेर) ने बताया कि इस कोरोना काल में जब सभी एक-दूसरे से दूर भाग रहे हैं उस स्थिति में लॉयन्स क्लब गरिमा टीम एक सार्थक बेटे के रूप में उजागर हुई है जो कि गरीब, असहाय लोगों के साथ सदा तत्पर है। उनके कंधा से कंधा मिलाकर सदा खड़ा है। इसी कड़ी में क्लब द्वारा और भी कार्य किए जा रहे हैं जिनमें हेल्पजोन जो कि सागवान द फर्नीचर टाउन, व्यापार मंडल चौराहा पर लगाया गया है तथा क्लब द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया जा रहा है।
नेत्र शिविर समन्वयक मुकेश राजाराम मीणा ने बताया कि क्लब द्वारा नेत्र शिविर प्रत्येक शनिवार को लगाया जाता है, जिसमें सभी वर्गों के लोग आकर अपनी आंखों की जांच करवाते हैं और जरूरत पडऩे पर उनका नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है।
इस नेत्र शिविर को सार्थक बनाने के लिए क्लब अध्यक्ष मनीष सागवान, क्लब के चार्टर सौरभ बरडिय़ा, सचिव सचिन बंसल, क्लब प्रशासक कृष्ण कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष सोमव्रत अग्रवाल, नेत्र शिविर समन्वयक मुकेश राजाराम मीना, मयंक अग्रवाल, आशीष शर्मा आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।