बैंक में बड़ी वारदात टली:केनरा बैंक में हथियार लेकर पहुंचा था लुटेरा, दो कर्मियों को बंधक बनाया

सीकर। शहर में जयपुर रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केनरा बैंक में गुरुवार को दिनदहाड़े एक करोड़ रुपए लूट की वारदात नाकाम हो गई। बैंक खुलते ही हाथ में रिवॉल्वर लेकर आए एक बदमाश ने यहां दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर धमकाया। तिजोरी की चाबी मांगी। बैंक कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए लुटेरे का ध्यान बंटाया और सिक्यूरिटी अलार्म बजाया। इससे पुलिस अलर्ट हो गई और तत्काल बैंक पहुंच गई। इसके बाद लुटेरे को धरदबोचा। उसका नाम किशोर सैनी है। वह सीकर का रहने वाला है। उससे पूछताछ जारी है। सीकर में इंडस्ट्रियल एरिया में केनरा बैंक की शाखा है। यहां काम करने वाले कर्मचारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पौने 10 बजे ब्रांच खुल गई। मैं करीब 9 बजकर 52 मिनट पर बैंक आ गया। मैंने वहां मौजूद एक दो खाता धारकों का कैश जमा किया। तभी करीब पांच मिनट बाद एक लुटेरा आया। वह ब्रांच मैनेजर मैडम के पास आकर बोला कि खड़े हो जाओ। तब हमने मास्क नहीं लगा रखा था।

पहले सोचा कि स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है, फिर पता चला कि लुटेरा है

कर्मचारी के मुताबिक, पहले उसे लगा कि स्वास्थ्य विभाग से कोई कर्मचारी आया है, शायद मास्क नहीं लगा रखा है इसलिए कार्रवाई करने के लिए। तब मैं और एक साथी स्टाफ संजय खड़े हुए और केबिन से बाहर आए। तब हमने देखा कि लुटेरे बदमाश के पास हाथ में पिस्तौल थी। उसने मुझे गन प्वाइंट पर लेकर फर्श पर ही उल्टा लेटा दिया। इसके बाद मेरे साथी स्टाफ से मेरे हाथ बंधवा दिए।

बदमाश ने दोनों स्टाफ को बंधक बनाया

इसके बाद दूसरे स्टाफ को भी उल्टा लेटाकर बैंक की महिला ब्रांच मैनेजर से हाथ बंधवा दिए। कर्मचारी ने बताया कि फिर बदमाश ने गन प्वाइंट पर धमकाकर हमको जबरन घसीटवा कर नजदीक एक केबिन में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे ने ब्रांच मैनेजर से तिजोरी की चाबी मांगी। उसने कहा कि मेरे पास नहीं है। एक अन्य स्टाफ के पास है। तब लुटेरे ने करीब पांच-दस मिनट का इंतजार किया। तब कर्मचारी रमेश आए। उन्होंने भी कहा कि मेरे पास चाबी नहीं है। किसी अन्य कर्मचारी के पास है। उनका बेटा बीमार है। करीब आधा घंटे बाद बैंक आएंगे। इस बीच मौका पाकर एक बैंककर्मी ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को धरदबोचा।