चिकित्सा विभाग संयुक्त निदेशक ने की समीक्षा, प्रगति के लिए करें प्रयास

करौली। स्वास्थ्य भवन कार्यालय में गुरुवार को चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रशांत कुमार ने प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में कम प्रगति वाले ब्लॉक की बैठक में समीक्षा की। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना की उपस्थिति में उन्होंने प्रगति के लिए हरसंभव प्रयास करने की आवश्यकता जताई। संयुक्त निदेशक ने आरसीएच गतिविधियों के प्रत्येक पहलू की गहन समीक्षा कर शिशुओं को बीमारियों प्रतिरक्षित टीका समय पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही कोरोना की आशंकित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण को गति देने और आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश प्रदान किए। सपोटरा और गुढाचंद्रजी ब्लॉक में एएनसी, डिलेवरी, परिवार नियोजन साधनों की प्रदायगी और अन्य गतिविधियां से रूबरू होकर कमियों को समय रहते पूर्ण करने को कहा। इस दौरान बीसीएमओ करौली डॉ. जयंतीलाल मीना, बीसीएमओ गुढाचंद्रजी डॉ, जगराम मीना, बीसीएमओ सपोटरा डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर और डीपीएम आशुतोष पांडेय मौजूद थे।