डायरिया और कुपोषण से नौनिहालों होंगे सुरक्षित

सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा संचालित
सरकारी चिकित्सा संस्थानों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बांटी जाएगी जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट्स
करौली। स
शक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत नौनिहालों को डायरिया से मुक्त करने के लिए ओआरएस का घोल और जिंक टेबलेट दी जा रही है। दस्त से बचाव के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थान व आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर तक आवश्यकतानुसार जिंक टेबलेट और ओआरएस के पैकेट्स की आपूर्ति की मॉनिटरिंग की जा रही है तथा आवश्यकतानुसार ढाई से पांच साल तक के बच्चे तक ओआरएस पैकेट व जिंक टेबलेट प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा के तहत सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर बनाए गये हैं। जिला अस्पताल, सीएचसी तथा पीएचसी तथा सब सेंटर स्तर पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आईसीडीएस साथ जिला स्तर पर समन्वयक स्थापित कर आईडीसीएफ पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश चंद मीना ने बताया कि सशक्त दस्त नियंत्रण पखवाड़ा में ढाई माह से लेकर पांच साल की उम्र तक के बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। इन बच्चों को ओआरएस का घोल का पिलाकर और जिंक टेबलेट देकर डायरिया व कुपोषण से दूर रखा जाए।