ग्राम पंचायतों में विधायक रामकेश मीना ने बंटवाई रसद सामग्री

गंगापुर सिटी। विधायक रामकेश मीना के विधायक कोष से ग्राम पंचायत चूली, महूकलां, छाबा, खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, टोकसी, जीवली, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, मीना बड़ौदा, पावटा गद्दी, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा एवं खण्डीप में रसद सामग्री की किट जिसमें 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन, चाय-चीनी का वितरण तपती दोपहर में पात्र एवं जरूरतमन्दों लोगों को किया। कोविड-19 कोरोना वायरस माहमारी के दौरान गरीब, मजदूर, असहाय, विधवा एवं वंचित पात्र व्यक्तियों को विधानसभा क्षेत्र गंगापुर में विधायक कोष से राशन सामग्री के लिए 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें 25 लाख रुपए शहरी क्षेत्र में एवं 25 लाख रुपए ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमन्दों को प्रशासन द्वारा तैयार की गई पात्र व जरूरतमन्द व्यक्तियों की सूची के अनुसार रसद सामग्री वितरण की जा रही है। जिसमें विधायक रामकेश मीना द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों के पुजारी एवं मस्जिदों के मोलवियों को रसद सामग्री 30 किलो गेहूं, दाल, चावल, मसाले, तेल, साबुन, चाय-चीनी की किट का वितरण कराया गया।
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए रसद सामग्री की किट वितरण किया गया। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि गंगापुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना माहमारी की इस जंग को हम आप सब के सहयोग से एवं प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाईकर्मियों के सहयोग से इस जंग को जीतकर रहेंगे। वशर्ते आप सभी को अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना से लड़ाई को सफल बनाना होगा। विधायक ने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न जायें। साथ ही बार-बार साबुन व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। मास्क का प्रयोग करें। बाहर से आये हुए किसी भी व्यक्ति की सूचना प्रशासन के कन्ट्रोल नम्बर पर दर्ज करायें, जिससे आप, आपका परिवार, आपका गांव-शहर व देश सुरक्षित रह सके। इसी क्रम में शेष रहे जरूरतमन्द व्यक्तियों को भी राशन किटों का वितरण किया जायेगा।
विधायक मीना के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष रामराज काड़ा, तहसीलदार ज्ञानचन्द जैमन, वजीरपुर तहसीलदार महेन्द्र मीना, विकास अधिकारी विक्रमसिंह गुर्जर, एईएन बिजली विभाग कुंजीलाल मीना, एईएन पीएचईडी प्रदीप मीना, कनिष्ठ अभियंता कदमी मीना, समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच, पटवारी, सचिव, ग्राम विकास कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।