विधायक रामकेश मीना ने की खण्डेलवाल समाज की राह की आसान

समाज की ओर से आयोजित भजन संध्या में विधायक रामकेश मीना ने की शिरकत
खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति ने धूमधाम से मनाई संत सुन्दरदास जयन्ती व रामनवमी
गंगापुर सिटी।
खण्डेलवाल समाज का कोई भी कार्य हो उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। श्याम बाबा पर भरोसा रखिए, भव सागर से तर जाआगे। यह बात मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीना ने गंगापुर सिटी खण्डेलवाल वैश्य समाज समिति की ओर से आयोजित संत सुन्दरदास जयन्ती व राम जन्मोत्सव के मौके पर आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के बतौर कही।
उन्होंने कहा कि खण्डेलवाल समाज का कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता से कराने का पूरा प्रयास करेंगे।
विधायक मीना ने भजन संध्या में लक्ष्मीकान्त खण्डेलवाल द्वारा गाए गए भजनों का भरपूर आनन्द लिया। साथ ही उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इससे पहले विधायक रामकेश मीना का समाज के पदाधिकारियों सहित समाज के गणमान्य लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत-सत्कार किया। खण्डेलवाल महिला मण्डल की ओर से मण्डल अध्यक्ष अंजना रावत के नेतृत्व में विधायक मीना को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। खण्डेलवाल युवा परिषद् के पदाधिकारियों ने भी विधायक मीना का स्वागत-सम्मान किया। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद विकेश खण्डेलवाल का भी समाज की ओर से सम्मान किया गया।
विकेश खण्डेलवाल ने विधायक मीना से समाज की धर्मशाला का पट्टा बनवाने की बात पुरजोर तरीके से रखी।
इस पर विधायक आश्वस्त किया कि वे इस कार्य को पूरा कराएंगे। समाज के कैलाश खूंटटा का भी माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष योगेन्द्र दुसाद, उपाध्यक्ष बाल किशन, मंत्री अमित डंगायच, सहमंत्री मनोज सौंखिया, कोषाध्यक्ष मदनमोहन डाँस, व्यवस्थापक इंद्रदेव दुसाद सहित राजेन्द्र प्रसाद डांस, घनश्याम रावत, प्रहलाद मेठी, मदन गोपाल रावत, राजेन्द्र दुसाद, रमेश रावत, समिति
पूर्व अध्यक्ष प्रमोद मोदी, कैलाश मेठी, विजय ठाकुरिया, विनय खण्डेलवाल, नीतेश मोदी, महेश खण्डेलवाल, मोहन टोडवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन संतोष झंगिनिया ने किया।