गंगापुर सिटी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में आज से चलाई जा रही इन्दिरा रसोई योजना का गंगापुर सिटी में तीन स्थानों पर विधायक रामकेश मीना शुभारम्भ करेंगे।
विधायक रामकेश मीना ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संकल्प कोई भूखा न सोए को साकार करने की ओर एक और कदम के तहत गरीबों को दो वक्त का पौष्टिक भोजन प्रदान कराने के लिए राज्य में सभी जगह पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नाम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया जायेगा। इसी कड़ी में गंगापुर सिटी में तीन स्थानों पर विधायक रामकेश मीना द्वारा इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें आश्रय स्थल बजरिया, आश्रय स्थल कोलीपाड़ा तथा देवी स्टोर चौराहा, विधायक निवास पर किया जाएगा।
विधायक मीना ने कहा कि इन्दिरा रसोई योजना के चालू होने से क्षेत्र के गरीब, निर्धन व असहाय व्यक्ति जो मजदूरी करते हैं और खाने की व्यवस्था नहीं कर पाते और दिन की कमाई से अपना पेट भी सही तरह से नहीं भर पाते ऐसे लोगों को रियायती दर पर पौष्टिक व शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे क्षेत्र के लोगों को भोजन की कमी महसूस न हो। इस योजना के तहत गरीब व निर्धन लोगों को सम्मान के साथ बिठाकर खाना खिलाने की व्यवस्था की जायेगी। ये योजना निर्धन लोगों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में एक मिशाल बनेगी।