मोबाइल ओपीडी वेन गांवों में पहुंचकर करवा रही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध, जिले में पांच मोबाइल ओपीडी वेन संचालित

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांच मोबाइल ओपीडी वेन का संचालन जिले में शुरू किया गया हैं। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशानुसार सीएमएचओ द्वारा ओपीडी वेन में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि को नियुक्त कर मोबाइल ओपीडी द्वारा गांव में जाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मोबाइल ओपीडी द्वारा मरीजों को उपचार के साथ आरटीपीसीआर जांच भी की जा रही है।  
सीएमएअचो डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि बुधवार को मोबाइल ओपीडी की वेन खंडार के गंडावर, सवाई माधोपुर उपखंड के बाडोलास, बौंली के भूखा, बामनवास के राधेकी, गंगापुर के किशोरपुरा में पहुंचकर मरीजों को ओपीडी सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसी प्रकार 20 मई को मोबाइल ओपीडी की वेन खंडार के कालाकुआ, सवाई माधोपुर उपखंड के बंबोरी, बौंली के लाखनपुर, बामनवास के बामनवास कलां, गंगापुर के महुकलां में पहुंचकर मरीजों को ओपीडी सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसके लिए संबंधित ब्लॉक सीएमएचओ को भी निर्देश दिए गए है।