लुधियाना निवासी युवक के खिलाफ मामला दर्ज
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला में पंजाब की एक महिला मॉडल से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पंजाब के जालंधर निवासी महिला ने इस संबंध में न्यू शिमला महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पंजाब की 23 वर्षीय मॉडल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वह 22 दिसंबर को शूटिंग के लिए शिमला आई थी और रात में शिमला के एक होटल में ठहरे। इस दौरान लुधियाना निवासी जगतार सिंह ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस ने ज्यादती की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने कहा कि वह 22 दिसंबर को शूटिंग के लिए शिमला आई थीं और रात में शिमला के एक होटल में ठहरे। इस दौरान जगतार सिंह ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए।
इस मामले में महिला थाना की एसएचओ ज्योति ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है और पुलिस टीम जल्द आरोपी की धरपकड़ के लिए पंजाब जाएगी।