Twitter पर मोदी रोजगार दो का स्लोगन आज ट्रेंड कर रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आ रहे हैं। #modi_rojgar_do के हैशटेग के साथ ट्वीटर पर रोजगार दो का स्लोगन ट्रेंड पर हैं। पिछले दिनों सें मुंबई से कांग्रेस ने रोजगार को लेकर अभियान छेड़ा था। रोजगार को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। सरकारी नौकरी की तैयार रहे छात्र मोदी रोजगार दो कैंपेनिंग की शुरूआत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Puducherry Govt Crisis: पुडुचेरी में क्या लगेगा राष्ट्रपति शासन या BJP बना पाएगी नई सरकार
2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने वादा किया था कि हर साल 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकन कितने लोगों को रोजगार दिया। पीएम मोदी का दूसरा कार्यकाल चल राह है। अब देश के युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल ट्विटर के जरिए मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बहाना नहीं मोदी रोजगार दो। युवाओं का ये गुस्सा रविवार को पिछले दिनों सें मुंबई से कांग्रेस ने रोजगार को लेकर अभियान छेड़ा था। रोजगार को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। सरकारी नौकरी की तैयार रहे छात्र मोदी रोजगार दो कैंपेनिंग की शुरूआत कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं का कहना है कि साल 2014 में सत्ता मे आई नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था। लेकिन आज तक रोजगार का सपना साकार नहीं हो सका। । अब देश के युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल ट्विटर के जरिए मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। बहाना नहीं मोदी रोजगार दो। युवाओं का ये गुस्सा रविवार को दिनभर ट्वीटर पर तैरता रहा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US