महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एमवीए का घोषणा पत्र जारी

मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाडी गठबंधन (एमवीए) की ओर से गठबंधन का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गठबंधन की ओर से घोषणा पत्र को महाराष्ट्र नामा नाम दिया गया है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत, एनसीपी (शरद पवार) नेता सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस अवसर पर कांगे्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। हम महाविकास अघाडी की सरकार लाकर अच्छी सरकार दे पाएंगे। प्रदेश के विकास के लिए गठबंधन के पास पांच अहम स्तम्भ है। इनमें कृषि और ग्रामीण, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और लोक कल्याण शामिल है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को 4 हजार रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की ओर से लागू की 25 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा योजना का उल्लेख करते हुए इसी प्रकार की योजना में महाराष्ट में लागू करने की बात कही। उन्होंने जातिगत जनगणना कराने व तमिलनाडु की भांति आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की बात भी कही।