Member of Parliament अराजक लोगों को पास नहीं आने दें: राजनाथ सिंह

संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला

मंगलवार को सदन धुंआ-धुंआ होने के बाद शीतकालीन सत्र में गुरुवार सुबह मामले को विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट की सुरक्षा में लगी सेंध के मामले में हंगामा किया।

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन वेल में आ गए जिससे स्पीकर जगदीप धनखड (Jagdeep Dhankhar) ने नाराज होकर डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि ऐसे लोगों को संसद में दाखिल होने का पास न दें, जिनकी वजह से अराजकता फैलने का डर हो। स्पीकर ने मामले का संज्ञान ले लिया है। स्पीकर ने विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच सभी को आश्वासन दिलाया कि सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है। भविष्य में सारे एहतियात बरते जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कमरे में बांध रहा था बम, हथेली फटी, दीवार पर चिपके लोथड़े

जब स्पीकर ओम बिड़ला (Om Birla) लोकपभा पहुंचे तो विपक्षी दल के सांसदों ने संसद (Parliament) की सुरक्षा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्पीकर ओम बिड़ला ने सभी को शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कल हुई घटना से सभी चिंतित हैं, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सबकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

दूसरी ओर संसद (Parliament) की सुरक्षा में सेंध को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन के नेता राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के चैम्बर में मीटिंग के बाद विपक्षी दल राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगेंगे। विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर दोनों सदनों में अमित शाह के बयान की मांग भी करेगी।

वहीं कांग्रेस ने भी केंद्र केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े (Mallikarjun Kharge) ने राज्यसभा में कहा- यह सिर्फ लोकसभा और राज्यसभा का सवाल नहीं है। सवाल यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद दो लोग अंदर कैसे आ गए और सुरक्षा में सेंध लगाई।