अब कमर्शियल वाहनों पर आसानी से मिलेगा लोन

टाटा मोटर्स ने एचडीएफसी बैंक से किया टाई-अप

हाल ही की गई एचडीएफसी (HDFC) और टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) की इस साझेदारी से सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों के लिए डिजिटल रूप से फाइनेंस समाधान प्रदान करेगा जिससे ग्राहकों को आसानी से और जल्दी से लोन प्राप्त करने में मदद मिलेगी। दोनों कंपनियों के बीच इस संबंध में एमओयू हुआ है।

एचडीएफसी (HDFC) बैंक शाखा से जुड़ी याचना के अनुसार साझेदारी से एचडीएफसी (HDFC) बैंक टाटा मोटर्स के डीलरों को समर्थन प्रदान करेगा। डीलर्स एचडीएफसी (HDFC) बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर ग्राहकों को लोन के लिए आवेदन कर प्रसंस्करण प्रक्रिया को तेज कर सकते हैं। टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) के उपाध्यक्ष एवं व्यापार प्रमुख राजेश कौल के अनुसार यह साझेदारी नवीन डिजिटल समाधानों के जरिए ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। यह साझेदारी सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए होगी जिसमें बस, ट्रक और छोटे वाणिज्यिक वाहन तथा पिकअप वाहन शामिल है। वहीं एचडीएफसी (HDFC) के कार्यकारी उपाध्यक्ष वाणिज्यक वाहन समूह बालाजी वर्मा के अनुसार हमारा मकसद है कि हम वाहन फाइनेंस तक पहुंच ग्राहकों के लिए लाभदायक है।

यह भी पढ़ें- कमरे में बांध रहा था बम, हथेली फटी, दीवार पर चिपके लोथड़े