कमरे में बांध रहा था बम, हथेली फटी, दीवार पर चिपके लोथड़े

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सर पीसी बनर्जी हॉस्टल का मामला

प्रयागराज। पीसीबी हॉस्टल (Sir PCB Hostel) के कमरा नं. 68 में बुधवार शाम 5:10 बजे बम फट गया जिससे पीसीबी के एक पूर्व छात्र की हथेली फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि मांस के लोथड़े दीवार पर चिपक गए। वहीं खिड़कियां और प्लास्टर भी टूट गए। छात्र के शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट आई है। हादसे में एक अन्य छात्र घायल बताया जा रहा है।

जिस कमरे में बम फटा वह अन्य छात्रों पर के नाम पर अलॉट था और प्रभात तथा प्रत्यूष नामक छात्र इसमें रह रहे थे। हॉस्टल अधीक्षक सुजीत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने प्रभात और प्रत्यूष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान छात्र देशी बम में सूतली बांध रहे थे। तभी बम फट गया। प्रभात यादव को गंभीर हालत में स्वरुप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- अब कमर्शियल वाहनों पर आसानी से मिलेगा लोन

एसीपी राजेश यादव के अनुसार फोरेंसिक जांच टीम के पहुंचने से पूर्व सबूत मिटाने के लिए कमरे को धो दिया गया था। प्रभात यादव उस कमरे में कैसे पहुंचा? वह पीसीबी हॉस्टल (Sir PCB Hostel) का छात्र भी नहीं है। सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार को दिन में पीसीबी और हालैंड हॉल छात्रावास के कुछ छात्रों में झगड़ा हुआ था। बदला लेने के लिए हॉस्टल के कमरे में बम बनाया जा रहा था। तभी शाम को तेज धमाका हुआ। आसपास रहने वाले छात्र मौके पर पहुंचे तो देखा कि कमरे में धुंआ भरा था। और प्रभात यादव बुरी तरह से घायल था। उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्से काफी झुलस चुके थे। प्रत्यूष के भी चोट आई और वह मौके से फरार हो गया।

वार्डन सुजीत कुमार ने बताया कि कमरा नंबर 68 में विश्वविद्यालय के एमए मध्यकालीन इतिहास का छात्र प्रभात यादव और छात्र प्रत्यूष अवैध रूप से रहते हैं। कमरा आयुष कुमार और विशाल कुमार के नाम पर आवंटित है। आयुष इस समय गांव गया है।