‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का 16 दिसम्बर को विधिवत् शुभारम्भ

प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

GANGAPUR CITY NEWS. भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जिले में अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के शुभारंभ एवं सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया|

प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में 16 दिसम्बर को विधिवत् शुभारम्भ हो जाएगा| 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संदेश को जिले में 4 विशेष रूप से डिजाइन की गई आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) वेन के माध्यम से ब्लॉकवार समस्त ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों में प्रचारित किया जाएगा| प्रत्येक वेन द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रूट मेप के अनुसार उक्त योजनाओं से संबन्धित फ्लैगशिप स्टैंडीज़, ऑडियो-विजुअल सामग्री, ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट के जरिए सूचना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा| 

यह भी पढ़ें-  रोडवेज चालक को आया हार्ट अटैक, बेकाबू बस ने 4 को रौंदा, 3 की मौत

जिला कलक्टर ने बताया कि निर्धारित रूट मेप के अनुसार पहले दिन 16 दिसम्बर 2023 को गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत अमरगढ़ एवं कुनकटा कलाँ, बामनवास की ग्रा.पं. बाटोदा एवं बरनाला, नादौती की ग्रा.पं. शहर एवं सोप तथा टोडाभीम की ग्रा.पं. भाजेड़ा एवं भनकपुरा के लिए भारत सरकार द्वारा गंगापुर सिटी एवं दौसा जिले के लिए नियुक्त विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला प्रभारी अधिकारी व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, की निदेशक सुश्री शालिनी पाण्डेय, भारत सरकार एवं जिला कलक्टर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा|

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर तक डे नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिये गए हैं साथ ही उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान कर दिया गया है, जिससे उक्त कार्यक्रम की जिले में समयबद्ध तरीके से शुरुआत कर सफलतापूर्वक क्रियान्विति एवं अंतिम छोर तक प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा सके| वहीं  स्वागत एवं उत्सव समितियों का भी गठन कर दिया गया है|

इस दौरान तकनीकी प्रशिक्षण सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक मनोज मीना  द्वारा दिया गया|

प्रशिक्षण के दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, गंगापुर सिटी एवं नादौती के उपखण्ड अधिकारी, समस्त तहसीलदार, विकास अधिकारी, डे-नोडल अधिकारी, प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक आदि  उपस्थित रहे|