NEET CRASH COURSE शुरु हुआ kelam E-lerarning एप के जरिए

गंगापुर सिटी। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एवं ऑफलाइन प्रणाली के बाद ऑनलाइन क्षेत्र में अपना एक तरफा वर्चस्व स्थापित करने वाले संस्थान केलम कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डॉक्टर का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन ई-लर्निंग एप के जरिए ऑनलाइन crash course की घोषणा की है। यह कहना है इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. एस. बी. केलम का।
संस्था निदेशक केलम ने बताया कि शहर के 200 विद्यार्थियों ने प्रथम दिन से ही एप के माध्यम से पढ़ाई शुरु कर दी है। परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन के रूप में मोबाइल नं. 7240077766 जारी किया है।
निदेशक केलम का कहना है ऐसी पस्थितियों में हमें उन परिवारों के बारे में सोचना बेहद जरूरी है, जिन्होंने वर्ष भर अपने एक समय के निवाले तक से पैसे बचाकर अपने बच्चों को उचित शिक्षा दिलवाने और डॉक्टर-इंजीनियर बनाने जैसे सपने देखें हैं। आज कई लोग शिक्षा के व्यवसायीकरण के लिए मेहनत कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे लोग जो शिक्षा को व्यापार बना बैठे हैं वे आखिर इस समाज के साथ इन विषम परिस्थितियों में क्या कर रहे हैं?
हमारे संस्थान द्वारा नवीनतम कक्षा के बैच शुरु करने से ज्यादा प्राथमिकता हमारे पूर्व में अध्ययन कर रहे छात्रों को उचित शिक्षा देना है। आज ना जाने कितनी परेशानियां झेलने के बाद एक माँ-बाप अपने लाड़लों के लिए कोई सपना सोच पाते हैं। हमारे संस्थान में भी कई परिवार ऐसे जुड़े हुए हैं, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करते हुए अपने बच्चों को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। उन्हीं के सपनों को सच में आकार देने के लिए कार्य कर रही संस्था ने आज से ही ऑनलाइन kelam E-lerarning एप के द्वारा नीट कोर्स की शुरुआत की है।
ऑनलाइन kelam E-lerarning एप (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kelam.connect) के द्वारा neet crash course के माध्यम से हमारे क्षेत्र के केलम विद्यार्थी सहित अन्य सभी नीट परीक्षा प्रतिभागियों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। जो विद्यार्थी जाने-अनजाने में किसी भी कारणवश यदि वर्षभर परीक्षा की तैयारी नहीं कर पाए हैं, उन विद्याथियों को संस्था की निदेशक केलम का कहना है कि वे तुरन्त गूगल प्ले स्टोर पर केलम ई-लर्निंग एप डाउनलोड करें। साथ ही संस्था के साथ सामान्य आवेदन प्रणाली से जुड़ते हुए शेष बचे हुए दिनों में अपने घर पर ही सुरक्षित रहते हुए शिक्षा प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि जो केलम के विद्यार्थी हैं, वे अपना संबल कायम रखें। आपकी वर्षभर की मेहनत पर और संस्था की अनुभवी फैकल्टी पर पूर्ण विश्वास है कि नीट परीक्षा में अपना सम्पूर्ण समर्पण देते हुए उच्चतम परिणाम अपने क्षेत्र को प्रदान करेंगे।