बडी कार्रवाई: ढाई लाख रुपए का तम्बाकू-गुटखा बरामद

badhtikalam.com गंगापुर सिटी। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गंगापुर सिटी के एक गोदाम से 5 कार्टून सहित 7 बोरी में खुली बीड़ी का जर्दा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है।
कोतवाल दिग्विजय सिंह ने बताया कि गंगापुर शहर में कफ्र्यू लगा हुआ है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी के दौरान मुखविर की सूचना पर चौपड़ बाजार सर्राफा बाजार में आलोक कुमार गर्ग के दोना-पत्तल वाली गली स्थित गोदाम से 5 कार्टून में कुल 513 प्रीमियम जर्दा के पैकेट, गोल्ड किंग सिगरेट के 30 पैकेट, गोल्ड फाइटर सिगरेट के 30 पैकेट (एक पैकेट में 20 डब्बीयां), हाथी छाप तम्बाकू के 9 पैकेट तथा 7 बोरी में खुली बीड़ी का जर्दा बरामद किया गया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2.50 लाख रुपए है। वर्तमान में कोरोना महामारी संक्रमण के चलते प्रतिबंधित है। ऐसी स्थिति में माल रखने वाले मालिक आलोक गर्ग व नौकर शाहबाज से अनुज्ञा पत्र या लाइसेंस मांगा, जो नहीं होना बताया। पुलिस ने उक्त माल को अपने कब्जे में ले लिया है।
गंगापुर सिटी में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नागरिकों के स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू की हुई है।
कोतवाल दिग्विजय सिंह ने बताया कि गोदाम मालिक व नौकर द्वारा आदेशों की पालना नहीं कर उक्त प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किया है, जिससे कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण की संभावना होकर नागरिकों के स्वास्थ्य, मानव जीवन एवं लोक शांति को खतरा उत्पन्न किया गया।
गोदाम मालिक आलोक कुमार व नौकर शाहबाज को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।