
गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के चलते भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र (वीरु पुजारी) ने बेजुवान पक्षियों को परिण्डे बाँधकर उनकी प्यास बुझाने के लिए एक मानवीय प्रयास किया है, जिससे बेजुवान पक्षियों को संकट के समय मे थोड़ी राहत मिल सके। बेजुवान पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। वीरु पुजारी ने कहा कि ऐसा पुण्य का काम सभी को अपने मन की भावना से करना चाहिए। इस कर्फ़्यू व लॉकडॉउन के चलते हम सभी को अपनी क्षमता व भावनाओं के अनुकूल प्रकृति के सभी जीव-जंतुओं की भूख-प्यास के बारे में भी विचार कर पुण्य कार्य मे अपना सहयोग करना चाहिए।
