विवाह समारोह की पूर्व सूचना देने के लिये एसडीएम कार्यालय आने की जरूरत नहीं, ईमेल पर भेज दें सूचना
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिये राज्य सरकार ने विवाह समारोह की पूर्व सूचना सम्बंधित एसडीएम को देने की अनिवार्यता लागू की है ताकि कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री सम्बंधी पालना की निगरानी की जा सके। अब एसडीएम को विवाह समारोह की पूर्व सूचना देने के लिये एसडीएम कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आयोजक संबंधित एसडीएम की अधिकृत ई-मेल पर भी यह सूचना भेज सकते हैं। ई-मेल पर सूचना मिलते ही एसडीएम उसी ई-मेल पर जानकारी भेजेगा कि उसे आयोजन सम्बंधी पूर्व सूचना मिल गयी है। यदि विवाह निमंत्रण पत्र छपवाये गये हैं तो सूचना के साथ इसे भी स्कैन कर भेजा जा सकता है। यह नई व्यवस्था कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने तथा आयोजक का समय और श्रम बचाने के लिये की गई है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार ने बताया कि बामनवास एसडीएम को erobms91@gmail.com, खण्डार erokdr93@gmail.com, वजीरपुर sdmwzr@gmail.com, गंगापुर सिटी eroggc90@gmail.com, सवाई माधोपुर sdoswm4@gmail.com, चौथ का बरवाड़ा sdockb123@gmail.com , बौंली एसडीएम को sdobonli@gmail.com एवं मलारना डूंगर एसडीएम को sdomdr2010@gmail.com पर ई-मेल कर विवाह समारोह की सूचना भेजी जा सकती है।
गंगापुर सिटी और बामनवास में 8-8 टीमें कर रही हैं विवाह स्थलों की निगरानी
सवाई माधोपुर। सावों के सीजन में कोरोना संक्रमण न बढे, इसके लिये जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किये हैं। मैरिज गार्डन व अन्य विवाह स्थलों पर नो मास्क-नो एंट्री, सोशल डिस्टेंसिंग तथा 100 से अधिक मेहमान न बुलाने के निर्देश की पालना सुनिश्चित करने के लिये जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के निर्देश पर सभी एसडीएम ने विशेष टीमों का गठन किया है।
इन टीमों के अतिरिक्त बीट कांस्टेबल, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा और साथिन को भी पूर्ण चौकस रहकर समय पर सूचना भेजने के निर्देश दिये गये हैं।
गंगापुर सिटी और बामनवास में 8-8, बौंली, मलारना डूंगर और खंडार में 4-4, सवाईमाधोपुर और चौथ का बरवाडा में 3-3 तथा वजीरपुर में 2-2 टीमों का गठन कर सम्बंधित एसडीएम ने निरन्तर चौकस रहने तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम प्रावधानों का कठोरता से पालन करवाने के निर्देश दिये हैं। एसडीएम को प्राप्त पूर्व सूचना के साथ ही प्रिंटिंग प्रेस संचालकों, मैरिज गार्डन संचालकों तथा बीट कांस्टेबल, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी से भी सूचना जुटाई जा रही है कि किस सावे पर किस क्षेत्र में कितने शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक के साथ ही प्रशासन द्वारा भी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी करवायी जा रही है।
छठे संविधान दिवस पर कार्मिकों ने ली शपथ
सवाई माधोपुर। छठे संविधान दिवस पर गुरूवार को जिलेभर में सरकारी कार्मिकों ने मौलिक कर्तव्यों की पालना की शपथ ली।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम ने संविधान की प्रस्तावना का पठन किया। एसडीएम ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अंगीकृत किया था। वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष 26 नवम्बर संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।
अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में भी शपथ दिलाई गयी, संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया तथा इस दिवस का महत्व समझाया गया। इस कार्यक्रम के बाद कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम ने एसडीएम ने कोरोना जागरूकता की भी शपथ दिलवाई तथा सभी सरकारी कार्यालयों में ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
फोटो कैप्शन:- 26 पीआरओ 1 संविधान दिवस पर संविधान का प्रस्तावना पढ़कर सुनाते एसडीएम।
ऋण के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन करें
सवाई माधोपुर। दीनदयाल अन्तोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार घटक के तहत सवाई माधोपुर नगर परिषद में 2 दिसंबर तक ऋण के लिए आवेदन पत्र जमा करवाये जा सकते हैं।
आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि योजना के स्वरोजगार घटक के तहत व्यक्तिगत ऋण के लिये 2 लाख रूपये एवं सामूहिक ऋण के लिये 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है। सवाईमाधोपुर नगर परिषद क्षेत्र में निवासरत बीपीएल तथा अन्त्योदय परिवार के सदस्य के साथ ही 3 लाख रूपये से कम पारिवारिक वार्षिक आय वाले व्यक्ति भी नगर परिषद के कमरा नम्बर 14 में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
राजस्व अधिकारियों की बैठक स्थगित
सवाई माधोपुर। 27 नवंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाने वाली राजस्व अधिकारियों की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी राजस्व अनुभाग ने दी।