कलक्टर के नवाचार ‘हमारी लाड़ो’ को सांसद ने सराहा

‘‘हमारी लाडो’’ नवाचार के बारे में कलेक्टर से जानकारी प्राप्त कर सराहना करते सांसद।

नवाचार में सहयोग का दिया भरोसा
सवाई माधोपुर।
जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को नया आयाम देने, बेेटियों में आत्म विश्वास और आत्मबल बढ़ाने, उन्हें कॅरियर समेत जीवन के हर मोड पर सफलता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कलक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा शुरू किए गए नवाचार ‘हमारी लाड़ो’ की सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने सराहना की है। गुरुवार को कलक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में सांसद ने कहा कि समाचार-पत्रों के माध्यम से जिला कलक्टर द्वारा शुरू किए गए नवाचार ‘हमारी लाड़ोÓ की जानकारी मिली। इसकी लक्ष्य और भावना बहुत बढिय़ा है। साथ ही सहयोग की बात कही। इस दौरान कलक्टर ने सांसद को बताया कि नवाचार के माध्यम से बेटियों को व्यवहारिक अनुभवों से रूबरू कराया जाएगा। प्रत्येक शनिवार को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जिले की बेटियों को अपने कार्यालय का भ्रमण कराकर कार्यप्रणाली, प्रशासन सहित विभिन्न जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही बेटियों के साथ संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे और बेटियों को बतायेंगे कि वे इस पद तक कैसे पहुंचे। किसी बेटी की जिस कॅरियर में रूचि है तो उसका मार्गदर्शन करेंगे।
कलक्टर ने बताया कि जिले में 6 माह पूर्व शिशु लिंगानुपात 914 था, जो 6 माह में बढ़कर 963 हो गया है। इसे बढ़ाकर 990 तक ले जाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। खेल गतिविधियों में बढावा देने के लिए जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम एवं मानटाउन क्लब में दो-दो घंटे बेटियों के लिए रिजर्व किए गए हैं। यहां उन्हें प्रशिक्षण देने के लिये महिला पीटीआई उपस्थित रहेंगी। प्रत्येक शनिवार को वन विभाग द्वारा केन्टर से रणथम्भौर भ्रमण कराया जाएगा। इसी प्रकार सामुदायिक गतिविधियों एवं कार्यालयों का भ्रमण करा उन्हें प्रेक्टिकल जानकारी दी जाएगी। बेटियों को विभिन्न प्रकार के अनुभवों के रूबरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि संवाद एवं प्रेक्टिकल अनुभव बेटियों के सपनों को साकार करने, पढ़ाई एवं उनकी रूचि एवं भविष्य निर्माण में लाभप्रद होगा। इस नवाचार को जिले में लागू करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सांसद ने बेटियों के सशक्तिकरण के लिए शुरू किए गए नवाचार से जुडऩे की इच्छा जताते हुए इसकी सफलता के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही। साथ ही बेटियों के लिए साइकिल ट्रेक निर्माण सहित अन्य गतिविधियों में सहयोग का आश्वासन दिया। नवाचार के बारे में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक ऋचा चतुर्वेदी, बाल अधिकारिता विभाग की श्रृद्धा गौत्तम, पीआरओ सुरेश गुप्ता ने कलक्टर निवास पर बेटियों के साथ संवाद कार्यक्रम की जानकारी दी।