अब RSSB परीक्षा में मिलेगा 5वां ऑप्शन, भरना अनिवार्य

खाली छोड़ने पर नेगेटिव मार्किंग

जयपुर। राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में अब वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में पूर्व की तरह ही चार विकल्प होंगे लेकिन अब पांचवा विकल्प भी भरना अनिवार्य होगा। इसे यूं समझिए कि यदि किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न का चारों में से कोई भी उत्तर याद नहीं है तो परीक्षार्थी को उस प्रश्न के अंत में दिए गए पांचवे ऑप्शन (ई) को भरना आवश्यक होगा। यदि परीक्षार्थी ने पांचवा ऑप्शन नहीं भरा तो नेगेटिव मार्किंग होगी।
RSSB द्वारा अभ्यर्थियों को पांचवें विकल्प के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा जिसमें वह सवालों के जवाब को अच्छी तरह से जांच कर 5वां विकल्प भर सकेंगे। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 प्रतिशत से अधिक सवालों में 5वां विकल्प नहीं भरा, तो उसे अयोग्य भी घोषित किया जा सकता है।
RSSB द्वारा भर्ती परीक्षाओं में उम्मीदवारों को पांच विकल्पों में एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल निशान आंसर शीट में भरना होगा। प्रत्येक सवाल के लिए विकल्पों में से एक ऑप्शन को भरना जरूरी होगा। यदि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी सवाल को हल नहीं किया जाता है। तो उसके लिए पांचवां विकल्प (ई) में गोला गहरा करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी पांचों में से कोई विकल्प नहीं चुनता है। तो प्रत्येक सवाल के लिए 1/3 अंक कांटे जाएंगे।
इस पूरी परीक्षा प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय के साथ ही अभ्यर्थी को 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा, जिससे वह यह जांच लें कि उन्होंने पांच में किसी एक सर्किल को डार्क किया है।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक सवाल में किसी भी पांच विकल्प में से एक का चयन नहीं किया गया तो उन्हें अयोग्य करार दिया जाएगा। RSSB के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं को और ज्यादा पारदर्शी बनाने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस प्रक्रिया को अपनाया है ताकि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं को निर्विवाद बनाया जा सके।

READ MORE: Dinosaur Egg: डायनासोर के अंडों को कुलदेवता, भैरव देव मानकर कर रहे थे पूजा