कोरोना से गंगापुर में एक की मृत्यु, एक कोरोना संक्रमित, जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

गंगापुर सिटी। गंगापुर में आज 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है। गंगापुर में 87 केस, 66 रिकवर, 16 एक्टिव केस, 5 की मृत्यु हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार बालाजी चौक, हेमन्त नमकीन वाले के सामने निवासी 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।
आपको बता दें कि आज जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगापुर सिटी की सिंधी कॉलोनी, मूर्ति मोहल्ला, चूलीगेट, हाडौत्या कॉलोनी, हिंगोट्या कॉलोनी में कफ्र्यू का दायरा बढ़ाकर इसकी कडाई से पालना करवाने व पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
यहां गंगापुर सिटी स्थित जवाहर नवोदय स्थित कोविड सेंटर पर पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता के निर्देशन में डॉ. अकरम खान, डॉ. आर. सी. मीना, डॉ. कपिल जायसवाल सहित चिकित्सकीय टीम कोरोना मरीजों का इलाज कर रही है। चिकित्सकीय टीम ने 59 मरीजों का इलाज किया, जिनमें से 51 रिकवर हो चुके हैं। 8 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि जिले में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
गंगापुर सिटी के चूलीगेट नं. 2 स्कूल के पास कोरोना संक्रमित 63 वर्षीय वृद्ध की कल जयपुर में मृत्यु हो गई। गंगापुर के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां कोविड सेंटर पर जितने भी मरीज भर्ती किए गए, अधिकांश रिकवर होकर घर लौट गए। शेष रहे 8 मरीजों का इलाज जारी है। इसके लिए यहां का प्रशासन व की चिकित्सकीय टीम बधाई की पात्र है। मजेदार बात यह रही कि यहां मदीना मस्जिद निवासी 45 वर्षीय महिला जो जयपुर में पॉजिटिव आई थी। कोविड पॉजिटिव आने पर जयपुर से रवाना होकर गंगापुर के कोविड सेन्टर में इलाज के लिए भर्ती हुई। इस महिला का उपचार जारी है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…