डाउट क्लासेज और लाइव क्लासेज के माध्यम से प्रतिदिन ऑनलाइन अध्ययन की व्यवस्था
गंगापुर सिटी। स्थानीय शहर में कोटा की सुप्रसिद्ध कोचिंग संस्था रेजोनेंस की ओर से संचालित क्रिएटिव आईसीसीपी केन्द्र पर शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के नये बैच की शुरुआत 8 जुलाई से की जाएगी।
क्रिएटिव आईसीसीपी के कॉर्डिनेटर प्रतीक जैन ने बताया कि गंगापुर सिटी क्षेत्र में श्रेष्ठ व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, संस्कार व सफलता का पर्याय बन रहे क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस 2020 में भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर गंगापुरसिटी का नाम रोशन किया है। कॉर्डिनेटर जैन ने बताया कि 8 जुलाई से शुरू की जा रही ऑनलाइन कक्षाओं में कोटा की कोचिंग संस्था रेजोनेंस के अनुसार ही अनुभवी फैकल्टी के द्वारा प्रतिदिन डाउट क्लासेज और लाइव क्लासेज के माध्यम से अध्ययन कराया जाएगा।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि शिक्षा सत्र 2020-21 की शुरुआत होने के कारण सभी स्टूडेंट्स को अभी से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए जुटना जरूरी है, क्योंकि वर्ष 2021 में जेईई मेंस और अन्य सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर ही होगी। इसलिए सभी स्टूडेंट्स को अपने अमूल्य समय का सदुपयोग करना चाहिए। इसके लिए वर्तमान में ऑनलाइन क्लासेज ही सबसे बेहतर रहेगी।
क्रिएटिव आईसीसीपी के कॉर्डिनेटर प्रतीक जैन ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी के लिए क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की वेबसाइट www.thecreativepublicschool.com अथवा मोबाइल नंबर 8875507866, 8875507867 पर संपर्क किया जा सकता है।
क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के 62 विद्यार्थियों ने रेजोनेंस आईसीसीपी के साथ मिलकर जेईई मेंस 2020 प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 9 विद्यार्थियों ने 95 परसेंटाइल से अधिक और 14 विद्यार्थियों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर गंगापुरसिटी का नाम रोशन किया है।
उन्होंने बताया कि कक्षा नर्सरी से कक्षा 11वीं तक क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में अध्ययन कर छात्र अवि बंसल ने कोटा में रहकर कक्षा 12 के साथ रेजोनेंस में तैयारी कर जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा मे 99.99 परसेंटाइल प्राप्त कर गंगापुरसिटी का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार छात्र हेमंत बंसल ने 99.8425643 परसेंटाइल अंक, छात्र विवेक कटारिया ने 97.96, छात्र गुलशन मीना ने 97.548, छात्रा अस्तुति शर्मा ने 97.3286 परसेंटाइल, छात्र कौशल अग्रवाल ने 96.96024, छात्र धु्रव जैन ने 96.397, छात्र योगेश कुमार बैरवा ने 96.126, छात्र अंकित शर्मा ने 95.928, छात्र राहुल मीना ने 95.903, छात्र अभिनव यादव ने 93.088, छात्र अजय दुबे ने 92.87, छात्र फलांशु मंगल ने 91.1044, छात्र चन्द्रप्रकाश गुप्ता ने 90.78 और छात्र अभय पाराशर ने 90.27 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपना अपने परिवार का और गंगापुर सिटी का नाम रोशन किया है।
प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शर्मा ने बताया कि यह परिणाम पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी तथ्यों के साथ दिया जाता है। सभी विद्यार्थियों ने क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में नियमित बोर्ड परीक्षाओंं की तैयारी करते हुए जेईई मेंस प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर यह सफलता अर्जित की है।