गंगापुर सिटी की पांच कॉलोनियों में कर्फ्यू, सख्ती से होगी पालना, पालना नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश देते कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी।

कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में बिना पास नहीं होगी आवाजाही, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गंगापुर में बैठक लेकर दिए निर्देश
गंगापुर सिटी।
गंगापुर सिटी। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शहर की पाँच कॉलोनियों में आज से कर्फ्यू लगा दिया गया है। पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। यह निर्णय आज जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाने तथा अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिय़ा ने जीरो मॉबिलिटि (कर्फ्यू) वाले क्षेत्रों में सख्ती के साथ जीरो मॉबिलिटि की पालना करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी के जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित ज्यादा हैं, उन क्षेत्रों में कर्फ्यू का दायरा बढ़ाकर इसकी सख्ती से पालना करवाई जाए। उन्होंने गंगापुर सिटी की सिंधी कॉलोनी, मूर्ति मोहल्ला, चूलीगेट, हाडौत्या कॉलोनी, हिंगोट्या कॉलोनी में कफ्र्यू का दायरा बढ़ाकर इसकी कडाई से पालना करवाने व पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जीरो मॉबिलिटि (कर्फ्यू) वाले क्षेत्रों में बिना पास के आवाजाही नहीं हो। इसी प्रकार जिन क्षेत्रों में कोरोना के एक्टिव केस है वहां भी कठोरता से जीरो मॉबिलिटि की पालना करवाई जाए।
उन्होंने लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं के लिए परेशानी नहीं हो, इसकी निगरानी रखते हुए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना को सैंपलिंग बढ़ाने तथा सुपर स्प्रेडर्स के रैंडम सैंपल लेने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधिक से अधिक सैंपलिंग की जाए, जिससे कोरोना संक्रमितों की जानकारी मिल सके तथा उनके उपचार के साथ-साथ संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। जिससे कोरोना का प्रसार अधिक नहीं हो।
बैठक में कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिकारी को साफ-सफाई के संबंध में निर्देश दिए तथा कहा कि सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। बैठक में रसद अधिकारी को रसद सामग्री की उपलब्धता के संबंध में प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कंटेनमेंट जोन में मॉबिलिटि रोकने के तहत पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर पहाडिय़ा ने जिले में विशेषकर गंगापुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या, रिकवर हुए संक्रमितों की संख्या तथा कोविड केयर सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, क्वारंटीन सेंटर आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर पहाडिया ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क लगाकर नहीं आने वालों को सामान का विक्रय नहीं किया जाए। उन्होंने घर से बाहर मास्क लगाकर निकलने, दो गज की दूरी की पालना करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने के संबंध में लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर हिमांशु शर्मा, उपखंड अधिकारी विजेन्द्र मीना, सीएमएचओ, बीसीएमओ, पीएमओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी सुझाव रखे।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…