चार में से एक बच्चा गणित में कमजोर? कारण…कोविड!

कोविड-19 ने जहां देश दुनिया को प्रभावित किया वहीं इसका खासा असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा। ओईसीडी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कारण बच्चों की रीडिंग के साथ साथ गणित और विज्ञान विषय भी कमजोर हुए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के कारण हर चौथा बच्चा रीडिंग के साथ साथ गणित और विज्ञान की पढ़ाई में कमजोर हुआ है। कोरोना काल में पढ़ाई लिखाई का ढर्रा बदल गया।

ऑनलाइन क्लास के कारण पढ़ाई में होने वाले नुकसान को कम करने में मदद तो मिली लेकिन असर यह हुआ कि बच्चों की रीडिंग हैबिट पर असर पड़ गया। इसके साथ ही शिक्षकों से सीधा संपर्क नहीं होने के कारण विज्ञान और गणित के विषय बच्चों के लिए कठिन लगने लगे। रिपोर्ट में पश्चिम के देशों पर अधिक असर बताया है।