ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज में छात्राओं की ऑनलाइन क्लासेज 15 से

जिले में क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज करेगा सर्व प्रथम ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत

badhtikalam.com गंगापुर सिटी। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन की वजह से कोटा विश्वविद्यालय ने उसके अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं की सत्र 2019-20 की परीक्षाओं को स्थगित रखते हुए आगामी 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है।
क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज गंगापुर सिटी ने भी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को पढ़ाई कराने के लिए 15 अप्रेल से जूम एप के जरिए ऑनलाइन क्लासेज प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्राओं को सर्वप्रथम क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज ने यह पहल प्रारम्भ करते हुए योजनाबद्ध तरीके से ऑनलाइन क्लासेज प्रोग्राम तैयार किया है।
क्रिएटिव गल्र्स कॉलेज के प्रशासनिक निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज की सभी छात्राओं को ऑनलाइन टीचिंग एवं लर्निंग के लिए संस्थान की योग्य व अनुभवी फैकल्टी द्वारा जूम एप के जरिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी छात्राओं को व्हाट्सएप ग्रुप व गूगल क्लासरूम और ई-कंटेंट, असाइनमेंट आदि माध्यमों से सभी छात्राओ को ऑनलाइन मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। योग्य व अनुभवी फैकल्टी द्वारा वीडियो लेक्चर के जरिए भी छात्राओं को वर्तमान सत्र 2019-20 के सम्बन्ध में बकाया परीक्षाओं पर मार्गदर्शन और छात्राओं की समस्याओं को समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के सफल संचालन के लिए एक टाइम टेबल भी तैयार किया गया है। जिसकी सहायता से सम्बन्धित छात्रा अपने घर पर ही रहते हुए बकाया परीक्षाओं की तैयारी करते हुए नवीन शिक्षा सत्र 2020-21 के पाठ्यक्रम से भी लाभांवित हो सकेंगी। प्रशासनिक निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने सभी छात्राओं से ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ऑनलाइन स्टडी का लाभ लेने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश पर आये इस संकट के समय में भी क्रिएटिव गल्र्स कालेज की ओर से सभी छात्राओं के हित को ध्यान मे रखते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सभी छात्राओं को इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये छात्रायें निर्धारित वेबसाइट पर ई-जर्नल्स, ई-बुक्स को घर बैठे एक्सेस एवं डाउनलोड कर सकेंगी। देश की प्रचलित फ्री ऑनलाइन क्लासेज की सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट एवं एप के बारे में भी छात्राओं को उनका लिंक उनके व्हाट्सएप पर भेजा जाएगा, जिससे घर पर फुर्सत के समय छात्राएं अपनी इच्छानुसार अध्ययन कर सकेंगी। प्रशासनिक निदेशक गौरवराज अग्रवाल ने सभी छात्राओं व उनके पेरेंट्स से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे निर्देशों और लॉकडाउन की पालना करने को कहा है।