कृषि बिलों को लेकर LS में विपक्ष का हंगामा, तोमर बोले केंद्र चर्चा को तैयार

लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार कृषि कानूनो के हर समाधान के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष नारेबाजी कर वक्त बर्बाद ना करे। तोमर ने कहा कि सरकार किसानों से जुड़े मुद्दों पर संसद के अंदर और बाहर बात करने को तैयार है। इसके बावजूद भी जारी रहे हंगामे के मद्देनजर सदन की कार्यवाही शाम 7 बजे तक के लिए स्थिगित कर दी गई है। मंगलवार को संसद के दोनों ही सदनों में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राकेश टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को बता दिया है कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख बताई जाएगी। इस बीच सरकार के साथ किसान संगठनों की वार्ता भी होती रहेगी। मंगलवार को गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी कह रह हैं कि सरकार और किसान के बीच एक कॉल की दूरी है तो सरकार वह नंबर बता दें।
26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली हिंसा को लेकर टिकैत ने कहा कि युवाओं को बहकाया गया। उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसानों को बदनाम करने की पूरी साजिश रची गई। किसानों की ट्रैक्टर रैली में उपद्रीव घुस आए और हिंसा करने लगे थे। हाल में पीएम मोदी ने किसानों के मु्द्दे पर बयान दिया था। मोदी ने कहा था कि सरकार किसानों से बस एक फोन कॉल दूर है। किसान जब चाहें कृषि मंत्री से बात कर सकते हैं।