गंगापुर सिटी। आज सुबह सड़क पार करते समय एक बालक चौपहिया वाहन की चपेट मेें आ गया, जिससे वह घायल हो गया। घायल बालक को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय तोफिक पुत्र रफीक मोहम्मद काजी कॉलोनी से सपेरा बस्ती की ओर रोड पार कर रहा था, उसी समय एक तेज गति से आ रहे चौपहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बालक के चेहरे व सिर पर चोट आई है।
राजकीय चिकित्सालय में पर्ची काउण्टर पर लगी मरीजों की कतार
गंगापुर सिटी। राजकीय चिकित्सालय में आज सुबह पर्ची काउंटर पर भीड़ देखने को मिली। खिड़की खुलने से पहले ही पर्ची कटवाने के लिए लोगों की कतार लग गई। मरीजों का कहना है कि वे पिछले दो घण्टे से खड़े हुए हैं लेकिन उनका नम्बर नहीं आ रहा।
इस विषय में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चंद गुप्ता ने कहा कि पिछले दो दिन से अवकाश होने के कारण आज यह भीड़ देखने को मिली है।