Panchayat Election: प्रचार-प्रसार का थम गया शोर, 26 को होगा मतदान

-अंतिम दिन लगाया पूरा जोर
गंगापुरसिटी।
पंचायतीराज संस्था जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के लिए 26 अगस्त को प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार शाम 5 बजे से प्रचार थम गया। इसके बाद चुनाव प्रचार का शोर थम गया। गौरतलब है कि पंचायत समिति सदस्य के लिए 23 वार्डों में तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 5 वार्डों में 26 अगस्त को मतदान होगा। मतदान दिवस नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कन तेज हो गई है। गौरतलब है कि पंचायत समिति के 23 सदस्यों के लिए 92 प्रत्याशी जनता की अदालत में उतरे हैं। इनमें कांगे्रस, भाजपा, बसपा सहित निर्दलीय प्रत्याशी है। इससे पहले प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन होने से प्रत्याशी व समर्थक जनसम्पर्क में व्यस्त रहे। सभी ने प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार थमने के बाद अब कोई भी प्रत्याशी व्यक्तिगत सम्पर्क ही कर सकेगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करना अनिवार्य होगा। पंचायत समिति गंगापुरसिटी में प्रथम चरण के चुनाव के लिए २६ अगस्त को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 216 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा।
शुष्क दिवस घोषित
पंचायतीराज संस्था चुनाव के चलते शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया गया है। इसके चलते मंगलवार (24 अगस्त) को शाम 5.30 बजे से 26 अगस्त को शाम 5.30 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा। इस दौरान शराब की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन की ओर से इसकी पालना की सख्त हिदायत दी गई है।