पंचायत समिति प्रधान चुनाव 6 को: चुनाव की सभी तैयारियां पूरी

उपप्रधान का चुनाव 7 को
Gangapur city.
पंचायत समिति गंगापुरसिटी के प्रधान पद के लिए 6 सितम्बर सोमवार को पंचायत समिति सभागार में चुनाव होगा। चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। इसके मद्देनजर पंचायत समिति परिसर में बेरिकेडिंग भी की गई है। रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) अनिल चौधरी ने बताया कि निर्वाचन के लिए सुबह 10 बजे सभागार में बैठक प्रारंभ होगी। सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशन प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके बाद 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। दोपहर 1 बजे के तुरन्त बाद चुनाव चिह्न आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। आवश्यक होने पर 3 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना व निर्वाचन की घोषणा शाम 5 बजे से या मतदान समाप्ति के बाद जो भी पहले हो की जाएगी। 7 सितम्बर मंगलवार को उप प्रधान चुनाव के लिए भी निर्वाचन कार्यक्रम इसी प्रकार रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रधान व उप प्रधान चुनाव में पंचायत समिति क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य भाग ले सकते हैं, लेकिन वे निर्वाचित सदस्य पद की शपथ लेने के बाद ही निर्वाचन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। प्रधान व उप प्रधान निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र उप जिला कलक्टर कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निर्वाचन का प्रमाण पत्र एवं एक कोई भी परिचय पत्र की प्रति लगाना अनिवार्य है।

यह रहेगी व्यवस्था
प्रधान व उप प्रधान चुनाव के मद्देनजर रविवार को पुलिस एवं प्रशासिक अधिकारियों ने पंचायत समिति परिसर का दौरा किया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। रिटर्निंग अधिकारी चौधरी ने बताया कि एहतियात के तौर पर उप जिला कलक्टर निवास से कोर्ट सर्किल तक का रास्ता बंद रहेगा। निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्वाचित सदस्यों का मार्ग प्राइवेट बस स्टैण्ड से नगर परिषद गंगापुरसिटी, रोडवेज बस स्टैण्ड होते हुए पंचायत समिति परिसर रहेगा। वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रहेगी। मतदान समाप्ति के बाद विजयी उम्मीदवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।