पेयजल समस्या से आजिज लोगों ने लगाया जाम, आश्वासन पर हटाया

गंगापुरसिटी। काफी समय से पेयजल किल्लत का सामना कर रहे मिर्जापुर के लोगों ने मंगलवार को अम्बेडकर धर्मशाला के पास जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार वार्ड 6, 7 व 8 में लम्बे समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सीताराम गुर्जर ने बताया कि कई बार अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं होने पर इन वार्ड के नागरिकों ने अम्बेडकर धर्मशाला में पास सुबह करीब 10.30 बजे जाम लगा दिया। इससे वाहनों का आवागमन रूक गया। सूचना पर जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता किरोड़ीलाल व कनिष्ठ अभियंता अर्चना मौके पर पहुंचे। गुर्जर के अनुसार इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए 17 सितम्बर को नल कनेक्शन के लिए फाइल जमा करने के लिए शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया। साथ ही बताया कि फाइल जमा होने पर घरों में कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके बाद लोगों के द्वारा जाम हटा लिया गया।