वैश्य महिला मंडल ने किया शिक्षक दिवस पर सम्मान

गंगापुरसिटी। वैश्य महिला मंडल की ओर से नोबल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता होते है क्योकि वह युवा पीढ़ी को संस्कारित करते हैं। शिक्षा के द्वारा शिक्षक चेतना का प्रसार करते है। सरिता बंसल ने कहा कि शिक्षा के साथ आध्यात्मिक ज्ञान देने भी जरूरी है। डायरेक्टर रीना पल्लीवाल ने शिक्षक का अर्थ बताते हुए कहा कि ‘शि’ का मतबल शिष्य को शिखर तक ले जाना, ‘क्ष’ का अर्थ क्षमा करना और ‘क’ कमजोरी दूर करना है। इस अवसर पर रीना पल्लीवाल, सुधा गुप्ता, रेनू गुप्ता, सुमनलता अग्रवाल, सीमा जैन, आशु अग्रवाल, प्रज्ञा शर्मा व सरिता बंसल का तिलक लगा एवं पेंन भेट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर रक्षा बरडिया, उर्मिला डांस, वर्षा नाटाणी, ममता डांस, गीता महरवाल, दुलारी गर्ग आदि उपस्थित थी।