पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन को सायबर ठगी से बचाया

गंगापुरसिटी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन जनों को सायबर ठगी होने से बचाया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के अनुसार गंगापुरसिटी कोतवाली, उदेई मोड व सदर थाना क्षेत्र में विभिन्न तरीके से सायबर ठगी का शिकार बनाया गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पीडि़त के बैंक अकाउंट से विभिन्न वॉलेट में गए रुपए को फ्रिज कर वापस उनके बैंक अकाउंट में लाने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना ने बताया कि थाना उदेई मोड में फरियादी विष्णु की पुत्री के एसबीआई बैंक अकाउंट से एक लाख रुपए सायबर ठगी से वॉलेट में ट्रांसफर कराए थे। पुलिस ने कार्रवाई कर 50 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन रुकवाने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में फरियादी का परिचित बन कर कॉल किया और उसके खाते में पैसे डलवाने की बात कही और जानकारी ले ली। इसी प्रकार सदर थाना क्षेत्र में कार्यरत अध्यापिका के अकाउंट से 1.20 लाख रुपए सायबर ठगी से विभिन्न वॉलेट में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस की तत्परता से रुपए वापस पीडि़त के अकाउंट में आ गए। इस मामले में परिवादी ने कस्टूमर केयर का नम्बर सर्च किया था। कॉल करने पर फरियादी से जानकारी लेकर एक लाख रुपए निकाल लिए। कोतवाली पर फरियादी लक्ष्मीचंद ने अकाउंट से 89 हजार रुपए निकलने की शिकायत की। फरियादी के मोबाइल पर एक लिंक आया था और जिस पर क्लिक करते 89 हजार रुपए निकल गए। इन मामलों में पुलिस ने तत्पर कार्रवाई की और सायबर सैल के एएसआई ने वॉलेट-बैंक से सम्पर्क कर पीडि़त को सायबर ठगी से बचाया।
यह रखें सावधानी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि सायबर ठगी होने पर तुरन्त नम्बर 155260 पर शिकायत दर्ज करानी चाहिए। थाने पर सूचना देनी चाहिए ताकि बैंक अकाउंट से निकाले गए पैसे रुकवाने की कारवाई की जा सके। अज्ञात नम्बर से आने वाले एसएमएस व ई-मेल से आने वाले लिंक को ऑपन नहीं करें। बिना सत्यापित एप्लीकेशन डाउनलोड नहीं करें, पासवर्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नहीं दें। अज्ञात के साथ मोबाइल स्क्रीन शेयर नहीं करें।