जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को 2 हजार 762 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हो गई। वहीं, राजधानी जयपुर में भी कोरोना महामारी शुरु के बाद दूसरी बार 514 केस सामने आए। वहीं शुक्रवार को जोधपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तोडग़ढ़, चुरु, श्रीगंगानगर, जैसलमेर, नागौर, सीकर व उदयपुर में 1-1 मौत हुई है। वहीं राजस्थान में 21 नवम्बर से धारा 144 लगाने की तैयारी चल रही है।
इससे पहले 16 नवंबर को सबसे ज्यादा 538 केस मिले थे। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 34 हजार 907 पहुंच गया। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 2116 हो गई है। जयपुर में अब तक 41003 संक्रमित केस आ चुके हैं। जयपुर में मृतकों की संख्या 403 हो गई है। यहां पिछले नौ दिनों से लगातार 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।
11 नवंबर से 400 से ज्यादा संक्रमित केस
पिछले आठ महिनों में पहली बार जयपुर में 16 नवंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 538 पॉजिटिव केस मिले थे। यहां 11 नवंबर को 450 केस, 12 नवंबर को 460 केस, 13 नवंबर को 475 केस, 14 नवंबर को 406 केस और 15 नवंबर को सबसे ज्यादा 498 केस, 16 नवंबर को 538 और 17 नवंबर को 484 केस, 18 नवंबर को 468 और 19 नवंबर को 519 नए केस मिले। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही निजी अस्पतालों को बैड बढ़ाने के निर्देश दिए थे। साथ हीए आमजन से मास्क लगाने की अपील की है।
जयपुर के बाद जोधपुर, अलवर, बीकानेर, अजमेर व कोटा में सबसे ज्यादा केस
प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा केस जोधपुर में आ रहे है। यहां अब तक 34740 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इसी तरह, बीकानेर में 17163 केस, अलवर में 17610 केस, कोटा में 12971 केस, अजमेर में 12320 केस आ चुके है। ये राजस्थान के टॉप 6 जिले है। जहां सबसे ज्यादा कोरोना केस मिले है।
इसके अलावा बांसवाड़ा में 1598, बारां में 1630, बाड़मेर में 3987 केस मिले। भरतपुर में 6896, भीलवाड़ा में 6692, बूंदी में 1677, चित्तौडग़ढ़ में 2635, चूरू में 3510, धौलपुर में 3418 केस मिले हैं।
इसके अलावा डूंगरपुर में 2920, गंगानगर में 5059, हनुमानगढ़ में 2295, जैसलमेर में 1462, जालौर में 4585, झालावाड़ में 2865, झुंझुनूं में 3650, करौली में 1239, नागौर में 6878, पाली में 8397 केस, प्रतापगढ़ में 978, राजसमंद में 2700, सवाईमाधोपुर में 1308, सीकर में 7532, सिरोही में 2790, टोंक में 2175 और उदयपुर में 7917 नए केस सामने आए।
शादी-समारोह में 50 से अधिक संख्या पर लग सकती है रोक
इन दिनों शादी-समारोह के आयोजन बढ़ रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है। इसके लिए सरकार पुन: राजस्थान में 21 नवम्बर से धारा 144 लगाने की तैयारी में है। साथ ही शादी-समारोह व अन्य आयोजनों में 50 से अधिक संख्या पर रोक लगाई जा सकती है। इसे लेकर जयपुर मुख्यालय पर मंथन चल रहा है।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam