सुबह की ताजा खबरें…जो आपको पढऩा है जरूरी

कोविड को लेकर दिल्ली में 2 हजार रुपए का जुमाना
देश की राजधानी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर लगाम की कवायद के मद्देनजर कोविड प्रोटोकाल के तहत बनाए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दो हजार का जुर्माना लगेगा। मास्क नहीं लगाने के अलावा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग व होम क्वारंटीन के नियमों का पालन नहीं करने और पान-गुटखा खाने वालों पर भी जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 

रोटी बेचने का स्टार्टअप शुरू किया, 30 लाख रुपये टर्नओवर
गुजरात के वडोदरा की रहने वाली मीनाबेन शर्मा प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं। दो साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर रोटी बनाने और उसे बेचने का बिजनेस शुरू किया। 100 रोटियों से शुरू हुआ उनका बिजनेस आज 4 हजार तक पहुंच गया है। आज उनका सालाना टर्नओवर 30 लाख रुपये है।

जारी रहेगी बिग बॉस की शूटिंग
सुपर स्टार सलमान खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस खबर के साथ ही भाईजान के करोड़ों फैन्स ने राहत की सांस ली है। इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि कोरोना महामारी बॉलीवुड सुपरस्टर सलमान खान तक पहुंच गई है। कहा गया था कि सलमान खान का ड्राइवर और उनके निजी स्टाफ का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया था। तभी सलमान का टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब मिली है। अच्छी बात यह भी है कि अब सलमान खान रियल्टी शो बिग बॉस की शूटिंग जारी रखेंगे।

नगरोटा एनकाउंटर ने बड़ा आतंकी हमला रोका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के नगरोटा में गुरुवार सुबह हुए एनकाउंटर पर बैठक ली। शुक्रवार को हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए जैश के आतंकी 26/11 की बरसी पर बड़े हमले की साजिश रच रहे थे।

अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर पर ठोका 500 सौ करोड़ रुपए का मानहानि का दावा
अक्षय कुमार ने एक यू-ट्यूबर पर पूरे पांच सौ करोड़ रुपए का मानहानि का दावा ठोंका है। मामला सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ा है। यूट्यूबर ने आरोप लगाया था कि अक्षय कुमार इस पूरे केस में आरोपी रिया चक्रवर्ती की कनाडा भागने में मदद की है। यूट्यूबर का नाम राशिद सिद्धीकी है। राशिद का यूट्यूब पर एफएफ न्यूज नाम से चैनल है। बात दें, सुशांत सिंह केस में नाम हस्तियों को घसीटने पर राशिद पहले भी गिरफ्तार हो चुका है। उसने सुशांत सिंह की मौत के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को जिम्मेदार ठहराया था।

मंत्री अनिल विज को स्वदेशी वैक्सीन की डोज दी गई
कोरोना से लडऩे के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सिन का तीसरा ट्रायल शुरू हो गया। इस फाइनल फेज में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पहली डोज दी गई। वो पहले मंत्री हैं, जिन्हें स्वदेशी वैक्सीन दी गई। अनिल विज ने इस ट्रायल के लिए खुद वॉलंटियर बनने की पहल की थी।

2021 में फैल सकती है भुखमरी
कोरोना वायरस महामारी हजारों तरह की परेशानी लेकर आई है। विकासशील देशों से लेकर विकसित देशों को अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में करने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। कोरोना महामारी ने काफी हद तक दुनिया भर में देशों को प्रभावित किया है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है लोगों को धन की कमी होगी और भुखमरी तेजी से फैलेगी।

दिल्ली-मुंबई के बीच ट्रेनें-उड़ानें फिर बंद हो सकती हैं
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर, दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेनें और उड़ानें फिर रोकी जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा की, जिसमें ट्रेन और प्लेन सर्विसेज रोकने का प्रस्ताव आया है।

अहमदाबाद में CURFEW, 1700 शादियां अटकीं
गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण शुक्रवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक CURFEW लगा दिया गया। यहां शनिवार को 500 और रविवार को 1200 शादियां होनी हैं, जो अब रद्द करनी पड़ेंगी। हालांकि, यह सख्ती जरूरी है क्योंकि जान है तो जहान है।

ट्रम्प के अडिय़ल रवैये से अमेरिकी अफसर भी परेशान
राष्ट्रपति चुनाव में स्पष्ट हार के बावजूद इसे कबूल करने से इनकार कर रहे डोनाल्ड ट्रम्प अब अकेले पड़ते जा रहे हैं। व्हाइट हाउस में उनके कई पूर्व सहयोगी इससे न सिर्फ नाराज हैं, बल्कि अब पाला भी बदलने लगे हैं। ये अफसर अब जो बाइडेन की ट्रांजिशन टीम में शामिल होने लगे हैं।

टेस्ट चैम्पियनशिप में क्यों दूसरे नंबर पर आई टीम इंडिया
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वल्र्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट सिस्टम में बदलाव किया है। अब टीमों की रैंकिंग उनके पॉइंट्स के आधार पर नहीं बल्कि पॉइंट्स के पर्सेंटेज के आधार पर होगी। नए सिस्टम से भारत रैंकिंग में पहले से दूसरे नंबर पर आ गया है।