आज की खास खबरें… जिनसे आप होंगे रूबरू

राजस्थान में कोरोना संक्रमण केसों की संख्या हुई तेज
प्रदेश में कोरोना संक्रमण केसों की संख्या बढऩे की रफ्तार तेज हो गई है। दीपावली के अगले ही दिन रविवार को राजस्थान में 2184 कोरोना के नए संक्रमित केस सामने आए। इसकी चपेट में आने से 10 लोगों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 25 हजार 817 हो गया है। राजस्थान में अब तक 2066 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। प्रदेश में करीब 40 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए हैं।

बिहार में 7वीं बार सीएम बनेंगे नीतीश
बिहार की कमान एक बार फिर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के हाथ में होगी। एनडीए की रविवार को हुई बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। नीतीश राजभवन में सोमवार शाम 4.30 बजे 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री पद को लेकर अभी पत्ते नहीं खोले गए हैं।

ऐसा हो सकता है नीतीश का मंत्रिमंडल
नीतीश सरकार में 13 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं। इनमें अगड़ी जातियों को ज्यादा हिस्सेदारी दी जा सकती है। इनके अलावा, पुराने मंत्रिमंडल में शामिल रहे 13 विधायकों को ही मंत्री बनाने का फैसला हुआ है। पुराने मंत्रियों में से 8 को नीतीश के साथ ही शपथ दिलाई जा सकती है।

एमवाय अस्पताल से एक दिन का बच्चा चोरी
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में रविवार शाम को एक दिन का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के अनुसार बच्चे को एक अज्ञात महिला लेकर गई है। संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध की तलाश में जुटी है।

दिल्ली में शाह ने संभाली कमान
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए रविवार को केंद्र ने हर रोज 1 लाख से ज्यादा टेस्ट करने का फैसला लिया है। अभी 40-50 हजार टेस्ट हो रहे हैं। डीआरडीओ सेंटर में 750 आईसीयू बेड्स भी तैयार करवाए जाएंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना को लेकर बैठक ली और हर संभव मदद देने का वादा किया।

बे-मौसम बरसात से बचाव बहुत जरुरी, कोरोना का अधिक डर
अब ठंड के साथ कोरोना का अधिक डर है। बे-मौसम बरसात बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। बारिश में भींगना खतरनाक हो सकता है इसलिए सावधानी रखना जरुरी है और खासकर बच्चे व बुजुर्गों को। क्योंकि इनके लिए यह मौसम खतरनाक साबित हो सकता है। इस मौसम में अस्थमा, दमा, सांस व हृदय रोगियों के लिए बड़ा संकट हो सकता है। ठंड में इन बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सांस लेने में परेशानी खड़ी होती है। ऐसे में कोरोना भी तेजी से पैर पसार रहा है। उधर मौसमी बीमारियां भी गति पकडऩे लगीं हैं। बारिस में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया भी परेशानी खड़ी करेगा।

तीन राज्यों में स्कूल, महाराष्ट्र में धर्मस्थल खुलेंगे
ओडिशा, तमिलनाडु और हरियाणा में आज से स्कूल-कॉलेज खुल जाएंगे। हालांकि, कोरोना के चलते छात्रों की संख्या सीमित रखी जाएगी। वहीं, महाराष्ट्र में सभी धार्मिक स्थल खुल जाएंगे। लोगों को मास्क पहनना और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा।

नहीं रहे बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी
दिग्गज बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी (85) का रविवार को कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें एक महीने पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनकी हालत में उतार-चढ़ाव बना हुआ था।

ट्रम्प फिर बोले- चुनाव में धांधली हुई
अमेरिका में चुनाव नतीजों के बाद भी डोनाल्ड ट्रम्प अब हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने रविवार को कई ट्वीट कर चुनाव में धांधली होने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि बाइडेन को जीत मिली है, लेकिन सिर्फ फेक न्यूज मीडिया की नजर में।

20 साल बाद लिया आतंक का बदला
7 अगस्त 2020 को ईरान की राजधानी तेहरान में एक शूटआउट हुआ था। इसको लेकर हुए खुलासे से दुनिया हैरान है। मारा गया व्यक्ति अल कायदा का टॉप टेररिस्ट अबु मोहम्मद अल मासरी था। वह 1998 में नैरोबी में अमेरिकी दूतावास पर हमले का जिम्मेदार था। 20 साल बाद अमेरिका और इजराइल ने मिलकर इस आतंकी को ढेर किया।

फाइजर का 90 प्रतिशत से ज्यादा इफेक्टिव कोरोना वैक्सीन
फाइजर और उसकी पार्टनर जर्मन कंपनी बायोएनटेक ने घोषणा की है कि उसकी बनाई वैक्सीन के फेज-3 ह्यूमन ट्रायल्स में शुरुआती नतीजे पॉजिटिव रहे हैं। इस वैक्सीन की इफेक्टिवनेस 90 प्रतिशत से ज्यादा रही है।