कौन बनेगा करोड़पति-12 पर 7 करोड़ रुपए का सवाल आज
कौन बनेगा करोड़पति-12 दर्शकों की पसंद बना हुआ है। अमिताभ बच्चन अपनी शैली से हर बार मनोरंजन करने में कामयाब रहते हैं। कुछ दिन पहले ही इस सीजन की पहली करोड़पति नाजिया नसीम बनी थी। अब केबीसी-12 में एक महिला आईपीएस मोहिता शर्मा एक करोड़ जीत गई हैं। सामने आए प्रोमो से अभी ये साफ नहीं हुआ है कि वे सात करोड़ जीत पाती हैं या नहीं। यह एपीसोड आज रात दिखाया जाएगा।
इंस्पेक्टर को भारी पड़ा गब्बर बनना
एमपी में झाबुआ के एक थाना प्रभारी को फिल्म शोले का गब्बर बनना भारी पड़ गया। पब्लिक प्लेस पर लोगों को गब्बर बनकर समझाते हुए टीआई का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने नोटिस पकड़ा दिया।
बिहार में सातवीं बार नीतीश सरकार
नीतीश कुमार सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए। उनके साथ 14 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें जदयू से 5 और भाजपा के कोटे से दो डिप्टी सीएम समेत 7 मंत्री शामिल हैं। हम और वीआईपी से एक-एक नेता को मंत्री बनाया गया। सवर्ण समुदाय से 5, पिछड़ा वर्ग से 7 और दलित समुदाय से 3 मंत्री बने।
कांग्रेस में मचा घमासान, आज शाम अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में घमासान मचा है। बिहार और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में पार्टी की दुर्दशा पर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सबसे पहले आवाज उठाई। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, लोगों ने अब कांग्रेस पार्टी को विकल्प के रूप में देखना बंद कर दिया है। यही नहीं, पार्टी के आला नेता ने भी एक सामान्य बात मना लिया है। सिब्बल का यह बयान पार्टी के कुछ नेताओं को अच्छा नहीं लगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेताओं ने कहा कि सिब्बल को यह बात पार्टी फोरम पर कहना था, न कि सार्वजनिक इंटरव्यूर में। इसके बाद एक अन्य घटनाक्रम में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज शाम साढ़े पांच बजे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।
तीन चौधरियों के भरोसे नीतीश कुमार
नीतीश के मंत्रिमंडल में दो चौधरी तो तय थे, विजय कुमार चौधरी और अशोक चौधरी। लेकिन, तीसरे मेवालाल चौधरी का नाम मंत्रिमंडल की पहली सूची में देकर नीतीश कुमार ने अपनी किरकिरी करा ली है। मेवालाल को 2010 में भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते कुर्सी गंवानी पड़ी थी।
पहाड़ों पर पहली बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। यहां जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद करना पड़ा है। चार जिलों के लिए एवलॉन्च वॉर्निंग भी जारी की गई है। सिंथान दर्रे में बर्फबारी के चलते फंसे 10 नागरिकों को सेना और पुलिस ने रेस्क्यू किया। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में भी अच्छी बर्फबारी हुई।
अनाथालय से बच्चे की भावुक विदाई
गुजरात के कच्छ महिला कल्याण केंद्र में पल रहे साढ़े छह साल के मूक-बधिर बच्चे हर्ष को स्पेन की महिला ने गोद लिया। 13 नवंबर को स्पेन की नोर्मा मार्टिनीस जब हर्ष को लेने आईं, तो केंद्र के सभी लोग उसकी विदाई पर रो पड़े। नोर्मा भी इस पल देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में सरकार ने महंगाई भत्ते यानी डीए की बढ़ोतरी पर रोक लगा दी थी, वह जल्द हट सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जून में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सातवें वेतन आयोग के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया जा सकता है। कोरोना काल में सरकार में कहा था कि जून 2021 तक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं बढ़ेगा, लेकिन मौजूदा दर पर महंगाई भत्त मिलता रहेगा। नियमानुसार, साल में दो बार (जनवरी और जुलाई) में महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।
दो हादसों में 13 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश और उत्तरप्रदेश में सोमवार सुबह हुए दो सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। पांच लोग जख्मी हुए हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी में पिकअप वैन पुल से नीचे गिरने से बिहार के रहने वाले सात मजदूरों की मौत हो गई। दूसरा हादसा यूपी के सिद्धार्थ नगर में हुआ। यहां बोलेरो पलटने से तीन बच्चों समेत 6 लोगों की जान चली गई।
सेल्फ आइसोलेशन में ब्रिटिश पीएम
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 56 साल के जॉनसन रविवार को एक पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। प्रधानमंत्री अपने आवास से काम जारी रखेंगे। इससे पहले जॉनसन कोरोना संक्रमित होने पर 3 दिन हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे।