प्रधान, उप प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का किया सम्मान

गंगापुरसिटी। क्षेत्र के अहमदपुर गांव में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर पंचायतराज संस्थाओं के भाजपा के नवनिर्वाचित प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य सहित सभापति, उप सभापति, पार्षद, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों का पूर्व विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ओर से माला व साफा पहना कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह खटाना, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़ व पूर्व सरपंच बद्री गुर्जर उपस्थित थे। मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा केक काटकर मनाया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र वार्ड 16 के पंचायत समिति सदस्य, कार्यकर्ताओं व पंच पटेलों द्वारा जिला सवाई माधोपुर सहित गंगापुर सिटी में पूर्व में नगर परिषद सभापति, उपसभापति को पदासीन करने व हाल ही पंचायत समिति चुनावों में गंगापुरसिटी में प्रधान, उप प्रधान पद पर भाजपा को काबिज कराने को लेकर पूर्व विधायक को 71 मीटर का साफा बंधवाया गया।

READ MORE: अवैध बजरी परिवहन करने पर पांच ट्रैक्टर-ट्रोली जब्त

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि पूर्व विधायक गुर्जर की नेतृत्व क्षमता के बलबूते गंगापुरसिटी में सभापति, उपसभापति व प्रधान, उप प्रधानों को काबिज करने में कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलता मिली है। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने जिले व गंगापुरसिटी में पार्टी को मिली सफलता के लिए कार्यकर्ताओं के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में खंडार प्रधान नरेन्द्र जाट, बामनवास प्रधान शशिकला मीना, बौली प्रधान कृष्णा पोसवाल, गंगापुरसिटी प्रधान मंजू गुर्जर, उप प्रधान पुष्कर जाट सहित नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता, उपसभापति वीरू पुजारी सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री मनोज बंसल, सुशील दीक्षित, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, महामंत्री मिथलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, प्रवक्ता धनेश शर्मा, एडवोकेट नवीन शर्मा व पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पार्षद सहित प्रबुद्धजन व कार्यकर्ता मौजूद थे।