रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की उठाई समस्याएं, WCREU को सौंपा ज्ञापन

गंगापुरसिटी। रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ ने अपनी विभागीय समस्याओं को लेकर गुरुवार को वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन को ज्ञापन सौंप समस्याओं के निराकरण कराने की मांग की। मुख्य टिकट निरीक्षक मदन लाल मीणा व कार्यालय अधीक्षक हरिमोहन मीणा ने बताया कि टिकट चेकिंग स्टाफ का वर्तमान में कैडर 71 कर्मचारियों का है ,जबकि यहां पर 63 कर्मचारी उपलब्ध है। इसके चलते यहां काम का भारी दबाव है। ऐसे में यहां कैडर के अनुसार कर्मचारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इसी प्रकार कर्मचारियों के ऑनलाइन सुविधा पास जारी करने में भारी असुविधा हो रही है। यातायात विभाग में अभी तक कंप्यूटर नहीं आए हैं, इससे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को सुविधा पास नहीं मिल पा रहे हैं। इसी प्रकार यात्री गाडिय़ों में टिकट चेकिंग स्टाफ के लिए हमेशा से सीट की व्यवस्था होती है, लेकिन कई गाडिय़ों में यह व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इससे कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। टिकट चेकिंग स्टाफ ने यूनियन पदाधिकारियों को बताया कि अभी आगरा फोर्ट-कोटा के बीच पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है।

READ MORE: WCRE UNION का रेलकर्मी जागरुकता अभियान एक से, सम्पर्क कर जानेंगे समस्याएं

इन गाडिय़ों में टिकट चेकिंग स्टाफ हमेशा से कोटा मुख्यालय का रहा है, लेकिन सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने मौखिक आदेश देकर यह कार्य गंगापुरसिटी मुख्यालय के टिकट चेकिंग स्टाफ से कराने के निर्देश दिए हैं। गंगापुर मुख्यालय के टिकट चेकिंग स्टाफ का कहना है कि इन गाडिय़ों का वर्किंग गंगापुरसिटी से सुविधाजनक नहीं है। इनका वर्क हमेशा से कोटा मुख्यालय के कर्मचारियों द्वारा ही किया गया है। ऐसे में इन गाडिय़ों का वर्किंग कोटा मुख्यालय के टिकट चेकिंग स्टाफ से ही कराया जाए। इस पर यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष जैन, मंडल सह सचिव राजूलाल गुर्जर, यातायात शाखा अध्यक्ष शशि शर्मा व सचिव हरिप्रसाद मीणा ने टिकट चेकिंग स्टाफ को समस्या का शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही मंडल उपाध्यक्ष जैन ने महामंत्री मुकेश गालव एवं मुख्यालय कोषाध्यक्ष इरसाद खान व मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा से फोन पर वार्ता कर जल्दी ही समस्या का निराकरण कराने का आग्रह किया है। इस अवसर पर टिकट चेकिंग विभाग के मुख्य टिकट निरीक्षक रामचरण मीणा, मेघराज मीणा, राम हरि, सुरेश कुमार, मुकेश चंद, शिवसिंह, कुंजीलाल मीणा, प्रेम प्रकाश मीणा, राजेंद्र कुमार, मदन लाल मीणा, महेश बघेल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।