महंगाई भत्ता फ्रीज करने के आदेशों के विरोध में रेल कर्मचारियों में नाराजगी, काला रिबन लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं कर्मचारी

खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…https://youtu.be/1r6Y7ViX5CA

गंगापुर सिटी। केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत को जनवरी 2020 से जून 2021 तक बिना किसी औचित्य के फ्रीज किए जाने के निर्णय के विरोध में रेल कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।कर्मचारी कोरोना वायरस बीमारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कोई आंदोलनात्मक कदम तो नहीं उठा पा रहे लेकिन उनकी नाराजगी उनके चेहरे से ही स्पष्ट झलक रही है।
गुरुवार को भी पश्चिम मध्य रेलवे में कोटा मंडल सहित तीनों मंडलों के सभी स्टेशनों पर पदस्थ कर्मचारियों ने सरकार के निर्णय के विरोध में काला रिबन बांधकर अपनी-अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। इस वैश्विक कोरोना महामारी के भयावह वातावरण में सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया हुआ है इसके बीच भी रेलवे कर्मचारी आम जनता के लिए खाद्य सामग्री, दवाइयां, कोयला, पेट्रोल, डीजल सहित अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए मालगाडिय़ों का संचालन विधिवत तरीके से कर रहे हैं और 24 घंटे ड्यूटी पर रहकर रेल सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार का महंगाई भत्ता रोकने का निर्णय बहुत ही निराशाजनक निर्णय है, इस पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने भी सरकार के निर्णय की निंदा करते हुए कहा कि सरकार का निर्णय इकतरफा है, हम इसका आरपार विरोध करेंगे।
गंगापुर सिटी में आई. ओ. डब्ल्यू. टीआरडी, रेलवे पावर हाउस, इंजीनियरिंग विभाग, लॉबी, स्टेशन कर्मचारियों, संकेत विभाग के कर्मचारियों, रेलवे अस्पताल आदि के कर्मचारियों ने काला रिबन लगाकर अपनी ड्यूटी की।
गंगापुर संभाग के छोटे स्टेशनों श्री महावीरजी, पीलोदा, छोटी उदेई, लालपुर उमरी, नारायणपुर टटवाड़ा, निमोदा, मलारना आदि जगह पर भी रेल कर्मचारियों ने काला रिबन लगाकर अपनी ड्यूटी करते हुए सरकार के निर्णय की निंदा की।