गरीबों को निशुल्क इलाज के लिए बड़ा कदम आयुष्मान भारत महात्मा गांधी Rajasthan Health Insurance Scheme

Rajasthan Health Insurance Scheme
Rajasthan Health Insurance Scheme

जयपुर: मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार के लिए राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत महात्मा गांधी Rajasthan Health Insurance Scheme शुरू की है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

Rajasthan Health Insurance Scheme

श्री गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयुष्मान भारत महात्मा गांधी Rajasthan Health Insurance Scheme की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को निशुल्क गुणवत्ता युक्त इलाज उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण योजना है। चिकित्सा एवं अन्य संबंधित विभाग इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करें।

राज्य सरकार स्वयं वहन करेगी 1400 करोड़ प्रतिवर्ष

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के कारण प्रदेश के करीब 59 लाख परिवार ही पात्र थे, लेकिन राजस्थान में विस्तृत रूप में लाई गई इस योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी इसमें जोड़कर कुल 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को लाभ दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा शेष परिवारों के लिए अंशदान नहीं दिया जा रहा है। साथ ही, प्रदेश में योजना के तहत प्रीमियम राशि प्रति परिवार 1662 रूपये है, जबकि केन्द्र सरकार की ओर से प्रीमियम राशि 1052 रूपये निर्धारित कर उसके अनुरूप अंशदान दिया जा रहा है। इसके चलते योजना में केन्द्र से केवल 400 करोड़ रूपये का अंशदान मिल रहा है, जबकि राज्य सरकार इस पर 1400 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष स्वयं वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के शेष पात्र परिवारों को भी योजना में शामिल करने तथा वास्तविक प्रीमियम राशि के अनुपात में अंशदान दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया जाए।

Read Also: Higher Education राज्यमंत्री ने की सीकर जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा

कोविड और हीमोडायलिसिस को भी योजना में शामिल करें

श्री गहलोत ने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी Rajasthan Health Insurance Scheme में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस बीमारी को भी शामिल किया जाए। उन्होंने इसका खर्च राज्य मद से दिये जाने की स्वीकृति भी दी। उन्होंने कहा कि योजना की प्रभावी क्रियान्विति के साथ-साथ गहन मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित करें। कोई भी अस्पताल फर्जी क्लेम सहित अन्य अनियमितताएं नहीं कर सके इसके लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित कर टीपीए के माध्यम से गहन निगरानी रखी जाए। साथ ही शिकायत सामने आने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

Read Also: हर वर्ग की उम्मीद पर खरी उतरी सरकार, पूरे किए जन Manifesto (घोषणापत्र) के आधे से ज्यादा वादे

शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थ महाजन ने प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में कोविड एवं हीमोडायलिसिस सहित विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए 1574 पैकेज शामिल किए गए हैं। इस योजना में लाभार्थी परिवार को 5 लाख रूपये प्रतिवर्ष तक निशुल्क इलाज सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि आगामी वर्ष के लिए बीमा कम्पनी के साथ एग्रीमेंट जल्द कर लिया जाएगा।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित श्री अखिल अरोरा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी आयुक्त श्री वीरेन्द्र सिंह, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स एजेन्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अरूणा राजोरिया, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कानाराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now