गंगापुर सिटी। अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट गंगापुर सिटी के विगत दिवस हुए आठ ट्रस्टियों के निर्वाचन के बाद पदाधिकारियों के चुनाव हुए।
अग्रवाल समाज समिति महामंत्री मंगतीलाल अकाउण्टेंट ने बताया कि आठ ट्रस्टियों में हुकम आर्य, कैलाश सरमथुरा, नवलबिहारी एडवोकेट, राजेश ठेकेदार, बजरंग लाल (शहर वाले), शम्भू दयाल आर्य, राजकुमार महस्वा, हरीश तुलारा का निर्वाचन हुआ।
आठ ट्रेस्टियों के निर्वाचन के बाद सोमवार को पदाधिकारियों के चुनाव अग्रवाल समाज समिति गंगापुर सिटी उपाध्यक्ष बाबूलाल कुनकटा, महामंत्री मंगतीलाल अकाउंटेंट की देखरेख मे सम्पन्न हुए, जिसमें अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से राजकुमार महस्वा चुने गए। मंत्री हरीश तुलारा, व्यवस्थापक शम्भू दयाल आर्य को निर्वाचित किया गया। सभी नवनिर्वाचित अग्रवाल-खण्डेलवाल धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों को अग्रवाल समाज गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।