गंगापुर सिटी। नववर्ष के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने मुख्यमंत्री कोरोना जागरूकता संदेश राजसेवक कलेण्डर-2021 का अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय में विमोचन किया गया।
rajsevak.com द्वारा जनहित में नि:शुल्क वितरण के लिए जारी इस कलेण्डर में मुख्यमंत्री कोरोना बचाव संदेश को प्रचारित किया गया है तथा राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष 2021 में घोषित राजकीय अवकाशों को भी प्रकाशित किया गया है। कलेण्डर को rajsevak.com द्वारा जारी किया गया है।
यह जानकारी देते हुए Co-Admin धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, व्याख्याता ने बताया कि rajsevak.com राजस्थान के राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में लोकप्रिय बेवसाईट है। राजसेवक.कॉम पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राजकीय कार्य में उपयोग से लिये सभी प्रकार के नियमों, आदेशों, साफ्टवेयरों तथा उपयोगी फार्म-प्रपत्रों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर शिवनारायण गुप्ता, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, पंकज जिंदल, अरविन्द खण्डेलवाल, दीपक भारद्वाज, महेंद्र शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद थे।