REET EXAM: मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारियों का करें निर्वहन

-जिला कलक्टर ने की परीक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बुधवार को जिला स्तरीय अधिकारियों, सभी एसडीएम, तहसीलदार और ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक लेकर रीट परीक्षा के आयोजन एवं इससे जुड़ी व्यवस्थाओं के सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि रीट परीक्षा के सेंन्टर केवल सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी में हैं, लेकिन अन्य सभी उपखंड अधिकारियों और उनकी टीम को भी पूर्ण अलर्ट पर रहना है क्योंकि उनके उपखंड से भी दूसरे उपखंड या जिलों में अभ्यर्थी परीक्षा देने जाएंगेद्ध दूसरे उपखंडों व जिलो के अभ्यर्थी उनके क्षेत्र से गुजरेंगे। इस हिसाब से वे यातायात व्यवस्था, रेलवे स्टेशन पर सुविधा, कस्बे का ट्रैफिक, कानून व्यवस्था व अन्य बिन्दुओं की पूरी तैयारी कर ले।
सवाईमाधोपुर में 23 और गंगापुर सिटी में 16 परीक्षा केन्द्र हैं। जिले में दोनों पारियों मेे 13083-13083 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सवाई माधोपुर में 7274 एवं गंगापुरसिटी में 5809 अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। सवाईमाधोपुर में 6 स्थानों चक चैनपुरा, खेरदा, भैंरो दरवाजा, रेलवे स्टेशन और दोनों बस स्टैंड पर हैल्प डेस्क कार्यरत रहेगी, जहां महिला कार्मिक और पुलिस जवान भी रहेंगे। इस हैल्प डेस्क में शहर के सभी परीक्षा केन्द्रों की लोकेशन दर्शित रहेगी ताकि अभ्यर्थी उस हिसाब से अपने सेंटर तक आसानी से पहुंचे। यहां पर्याप्त संख्या में ऑटो, मिनी बस की व्यवस्था रहेगी। 25 मेरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला चिन्हित किये गए हैं, जिनमें 2500 अभ्यर्थी रूक सकेंंगे। इनमें से 4 स्थान महिला अभ्यर्थी और उनके परिजन के लिये रिजर्व हैं। इनकी सूची व लोकेशन और कॉन्टेक्ट नम्बर भी हैल्प डेस्क पर प्रदर्शित रहेंगे। हैल्प डेस्क पर पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी, छाया व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसों की व्यवस्थाओं के लिए अस्थायी बस स्टैंड तैयार किए जा रहे हैं ताकि शहर में जाम न लगे। अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने या वापस बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पहुंचाने के लिये टेम्पो चालक अधिकतम 10 रुपए किराया ले सकेंगे। शहर की तीनों इन्द्रा रसोई परीक्षा दिवस पर अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों के लिये भोजन के 500-500 अतिरिक्त पैकेट तैयार रखेंगे ।

READ MORE: वैष्णव सेवा संघ बैठक: समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान, विवाह सम्मेलन पर चर्चा

इसी प्रकार गंगापुर सिटी मेें विभिन्न स्थानों पर हैल्प डेस्क कार्यरत रहेगी। यहॉं भी धर्मशाला, मैरिज गार्डन अभ्यर्थियों के लिए बुक किए गए हैं जिनमें से 3 महिलाओं के लिये रिजर्व हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 वॉलंटियर्स विद बाइक तैनात रहेंगे। किसी गफलत के चलते कोई अभ्यर्थी दूसरे परीक्षा केन्द्र पर पहुंच जाए तो ये वॉलंटियर्स उसको न्यूनतम समय में उसके परीक्षा केन्द्र तक पहुंचायेंगे।
जिला कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में जाम की नौबत न आने दी जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि वे परीक्षा के दिन बेवजह घरों से न निकलें। ताकि ट्रैफिक सुचारू रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परीक्षा को पूर्ण दक्षता के साथ सम्पन्न करवाए। होटल, धर्मशालाआ संचालकों से निरन्तर सम्पर्क में रहे व निरीक्षण करते रहें। परीक्षार्थियों के आने-जाने तथा परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए उन्होंने पर्याप्त बसों एवं वाहनों की व्यवस्था के निर्देश दिए। परीक्षा व उससे पूर्व पुलिस पूर्ण चौकस रहेगी। पुलिस और प्रशासन के फ्लांइग स्कॉवड निरंतर चौकसी रखेंगे। पेपर को परीक्षा केन्द्रों पर पूर्ण सुरक्षा के साथ पहुंचाने और पुन: कलेक्शन के लिये पेपर कॉर्डिनेटर के साथ पर्याप्त पुलिस जाब्ते की व्यवस्था की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सिटी बस, टैम्पों, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालक निर्धारेत रेट से अधिक वसूले तो तत्काल कार्रवाई करें। इसी प्रकार कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास करें तो कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा को निर्देए दिए कि दोनों शहरों में विशेष टीमें गठित कर रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और इसके आसपास, परीक्षा केन्द्रों के पास, मुख्य बाजारों में रेस्टारेंट, ढाबा, रेहडी से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लें। कलेक्टर ने परीक्षा के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि इस परीक्षा के सफल व सुचारू संचालन के लिए गठित सभी कंट्रोल रूम पूर्ण सजगता से संचालित करें। बैठक में सभी उपखंड अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं परीक्षा संचालन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।