गौकशी को लेकर साधु संत भी हुए क्रमिक अनशन में शामिल

गंगापुर सिटी। नगर परिषद के दौलतपुर कचरा डंपिंग यार्ड में पिछले दिनों हुई गोकशी की घटना के विरोध में सर्व समाज के द्वारा मिनी सचिवालय के बाहर दिए जा रहे क्रमिक धरना-प्रदर्शन में अब शहर के सब्जी विक्रेता, वजीरपुर मंडल के ग्र्रामीण और साधु संत भी समर्थन में उतर आए हैं।
गौ माता संघर्ष समिति के बैनर तले राज्यपाल के नाम एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा को ज्ञापन देकर गोकशी के शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने और दोषी सरकारी अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। साधु-संत, सब्जी विक्रेता और वजीरपुर क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीण मिनी सचिवालय के बाहर क्रमिक धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन को समर्थन दिया। साथ ही गोकशी की घटना के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सदर थाना से चंद फासले पर दौलतपुर डंपिंग यार्ड में गोकशी की घटना प्रशासन के मुंह पर कालिख पोतने के समान है। डंपिंग यार्ड में गायों का कत्ल कर गौ मांस का अवैध कारोबार किया जा रहा है और यह पिछले काफी समय से चल रहा है, लेकिन प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगना प्रशासन की कार्यशैली और लापरवाही को दर्शाता है।
प्रदेश में गोवध निषेध कानून लागू है। इसके बावजूद इस प्रकार का घिनौना कृत्य किया जा रहा है, जो सनातन की आस्था के खिलाफ हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने गोकशी की इस घटना का खुलासा कर शेष आरोपियों को गिरफ्तार करने और दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की।
इस मौके पर बलराम सिंह धनबाल, हरिओम, बाबूलाल सैनी, भरत सिंह, कला पहलवान, भवानी शर्मा, ओम प्रकाश गुर्जर, संतोष कुमार गुप्ता, सचिन पंडित, सह प्रवक्ता अनुज राजपूत, संरक्षक मंडल में मदनमोहन आर्य, पूर्व उपसभापति दीपक सिंघल, महेंद्र दीक्षित, धनसिंह मावई, भानु पारीक, पवन सैनी, देविन्द्र महावर, नितेश महावर, तरुण सोनी, सचिन यदुवंशी, महावीर राय, दर्शनसिंह गुर्जर, बाबूलाल सैनी, सन्नी गुप्ता आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।