चिकित्सकों की लगाई ड्यूटी
Sawai Madhopur News: कोविड-19 से संक्रमित हो चुके मरीजों के रिकवर होने के बाद, संक्रमितांे एवं उनके परिजनों में विभिन्न प्रकार के स्ट्रेस सिम्पटम्स यथा भय, तनाव, अवसाद, चिंता, अनिद्रा, थकान आदि पोस्ट कोविड दिखाई दे रहे है।
जिला मुख्यालय पर ऐसे कोविड-19 से ग्रस्त मरीजों की काउंसंलिंग करने के लिए मनो चिकित्सक सहित चिकित्सकों की टीम नियुक्त कर पोस्ट कोविड क्लीनिक एवं पोस्ट कोविड वार्ड स्थापित करने के निर्देश प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा विभाग द्वारा दिए गए थे।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशन में जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय पोस्ट कोविड क्लीनिक एवं पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। पीएमओ डॉ. बीएल मीना ने बताया कि पोस्ट कोविड क्लीनिक में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 8 बजे तक चिकित्सकों की टीम लगाई गई है। इसी प्रकार जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को पोस्ट कोविड वार्ड बनाया गया है। चिकित्सकों की टीम में मनोचिकित्सक सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल किए गए है जो मरीजों एवं उनके परिजनों की काउंसलिंग करंेगे।